नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी में सोने एवं चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली में सोने के भाव में 259 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई. इससे शहर में सोने का दाम 48,127 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया.
इससे पिछले सत्र में यानी बुधवार को सोने का मूल्य 48,386 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था. सराफा बाजार के कारोबारियों एवं विश्लेषकों के मुताबिक वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख की वजह से दिल्ली में सोने के रेट में यह गिरावट देखने को मिली.
वहीं चांदी की कीमत में भी 110 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट देखने को मिली. इससे शहर में चांदी की कीमत घटकर 70,274 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई. इससे पिछले सत्र में चांदी की कीमत 70,384 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सीएम योगी का अचानक दिल्ली दौरा, पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से करेंगे मुलाकात
150 करोड़ रुपए की धोखाधड़़ी करने पर दिल्ली पुलिस ने 11 आरोपी गिरफ्तार किए, ऐसे करते थे अपराध
पानीपत से 10 जून को दिल्ली कूच करेंगे 25 हजार किसान, घोड़ों पर निकलेगा निहंगों का जत्था
Leave a Reply