नई दिल्ली. भारतीय रेलवे अब अनलॉक होने लगी है। प्रवासी काम की तलाश में महानगरों की ओर वापसी करने लगे हैं। बीस दिन पहले जिन ट्रेनों को 20 फीसदी तक यात्री नसीब नहीं थे, उनमें अब वेटिंग तीन सौ पार है। आक्यूपेंसी का स्तर भी 40 से चढ़कर 140 प्रतिशत तक पहुंच गया है। खासकर पूर्वांचल, बिहार-झारखंड से महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली की ओर जाने वाले अधिकांश ट्रेनों में यह स्थिति है। गुरुवार को ‘हिन्दुस्तान’ ने चार राज्यों में ट्रेनों के संचालन और सीटों की उपलब्धता पर पड़ताल की, तो यह तथ्य सामने आए।
कोरोना की दूसरी लहर में ट्रेनों के संचालन की स्थिति अलहदा रही। ट्रेनों के पहिए पूरी तरह नहीं थमे। यात्रियों की संख्या और जरूरत के हिसाब से ट्रेनें चलती रहीं। अप्रैल-मई में कम यात्रियों के कारण कई ट्रेनों को रद करना पड़ा। अब हालात सुधर रहे हैं। कहीं स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाए जा रहे हैं, तो कहीं नई ट्रेनें चलाए जाने की तैयारी है।
गोरखपुर, वाराणसी और प्रयागराज हो या पश्चिम में मेरठ, आगरा, बरेली और मुरादाबाद सभी स्टेशनों से चलने वाली ट्रेनों में क्षमता से ज्यादा भीड़ होने लगी है। कुछ में तो पूरे जुलाई महीने तक सीट उपलब्ध नहीं है। सबसे अधिक भीड़ मुंबई के लिए है। मुंबई-पुणे की ट्रेनों में इन दिनों 140 फीसदी से ज्यादा सीट आक्यूपेंसी है। दिल्ली के लिए भी सीट आक्यूपेंसी 125 प्रतिशत के करीब पहुंच गई है। दक्षिण भारत को जोड़ने वाली राप्तीसागर, कामायनी, केरला और तमिलनाडु एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों का भी यही हाल है। पूर्वोत्तर रेलवे ने पहले चरण में 10 ट्रेनों का संचालन 13 जून तक शुरू करने की घोषणा की है जबकि 22 ट्रेनों का संचालन रेलवे बोर्ड से हरी झंडी मिलते ही शुरू हो जाएगा। इन ट्रेनों का संचालन लखनऊ, वाराणसी और इज्जतनगर मंडल करेंगे। उत्तर रेलवे भी 14 जून से कुछ ट्रेनों का संचालन शुरू करने जा रहा है।
बिहार की ट्रेन में यात्रियों की भारी संख्या
कमोवेश बिहार की ट्रेनों में भी पिछले एक सप्ताह से यात्रियों भीड़ बढ़ी है। पटना से नई दिल्ली, मुंबई, यशवंतपुर, सिकंदराबाद, वास्कोडिगामा, पुणे, एर्नाकुलम, हावड़ा और बंगलुरु की ओर जाने वाली सभी ट्रेनों में लंबी वेटिंग (दो सौ से चार सौ के मध्य) चल रही है। राज्य के विभिन्न स्टेशनों से ट्रेनें पूरी क्षमता के साथ चलने लगी है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पाटलिपुत्र, दानापुर, राजेंद्र नगर टर्मिनल समेत राज्य के अलग-अलग स्टेशनों से विभिन्न राज्यों को जाने वाली सभी ट्रेनों में 100 फीसदी सीटें भर जा रही हैं।
झारखंड में अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू
झारखंड में भी ट्रेनों में भीड़ बढ़ी है। रांची से गुजरात, महाराष्ट्र और दिल्ली की ट्रेनों में आरक्षित बर्थ नहीं है। आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में लोग महानगरों की ओर रवाना हो रहे हैं। हटिया पुणे एक्सप्रेस में टू एस श्रेणी में 122 वेटिंग, स्लीपर में 280, थर्ड एसी में 64 वेटिंग चल रही हैं। इसके अलावा मुंबई जाने वाली हटिया-एलटीटी स्पेशल ट्रेन में टू एस श्रेणी में 139, स्लीपर में 240, थर्ड एसी में 70 और सेकेंड एसी में 14 वेटिंग चल रही है। दिल्ली जाने वाली गरीबरथ एक्सप्रेस में 332 वेटिंग चल रही हैं। पूरे जून माह में यही स्थिति है। यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए रेलवे की ओर से पुणे और यशवंतपुर के लिए अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों का परिचालन भी शुरू कर दिया गया हैं।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पहली ही बारिश में पानी-पानी हुई मुंबई, सड़कें बनी तालाब, रेलवे ने जारी किया अलर्ट
रेलवे स्टेडियम में खेल की जगह मार्केट, देश के 15 प्लेग्रांउड होंगे व्यापारिक तौर से विकसित
भारतीय रेल जल्द बनेगी विश्व की पहली ग्रीन रेलवे, जानिए क्या क्या बदलेगा
देेश में पश्चिम मध्य रेलवे बना पूर्ण विद्युतीकरण रेल जोन, ढाई साल पहले ही पूरा किया टारगेट
Leave a Reply