जानिए स्टडी रूम यानि की अध्ययन कक्ष के रंग के बारें में

जानिए स्टडी रूम यानि की अध्ययन कक्ष के रंग के बारें में

प्रेषित समय :19:47:22 PM / Fri, Jun 11th, 2021

स्टडी रूम वह जगह होती है जहां हम शांति, बिना किसी शोर-शराबे और दखल के आराम से अध्ययन कर सकते हैं और इन सब चीजों के लिए स्टडी रूम का वातावरण अच्छा और शांतमय होना बेहद जरूरी है.

स्टडी रूम को पढ़ने लायक बनाने में रंगों का भी महत्वपूर्ण रोल होता है. अध्ययन कक्ष के लिए हल्के रंगों का प्रयोग करना बेहतर होता है. अध्ययन कक्ष के लिए क्रीम कलर, हल्का जामुनी, हल्का हरा, आसमानी, पीला, बादामी या भूरा रंग का चयन करना चाहिये. क्योंकि, हल्का रंग वास्तु की दृष्टि से शुभ माना जाता है और खासकर पीला रंग.

पीला रंग बच्चों की अध्ययन क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है. आप इस वास्तु टिप्स को अपनाकर अपने घर का वास्तु दोष ठीक करेंगे 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

वास्तु शास्त्र में आज जानिए शनि ग्रह के बारे में

वास्तुशास्त्र और ज्योतिषशास्त्र में पेड़ पौधे को बहुत ही पवित्र और शुभ

कोरोना में वास्तु का यह रामबाण उपाय

Leave a Reply