नई दिल्ली. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने जून में अब तक भारतीय बाजारों में शुद्ध रूप से 13,424 करोड़ रुपये डाले हैं. कोविड-19 संक्रमण के मामलों में कमी के बीच अर्थव्यवस्था के जल्द खुलने की उम्मीद से भारतीय बाजारों के प्रति विदेशी निवेशकों का भरोसा बढ़ा है. डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक, एफपीआई ने 1 से 11 जून के दौरान शेयरों में 15,520 करोड़ रुपये का निवेश किया.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स ?
मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट निदेशक-प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि पिछले दो हफ्ते के दौरान शेयरों में विदेशी निवेशकों के शुद्ध प्रवाह की वजह कोरोना वायरस के घटते मामलों के बीच अर्थव्यवस्था के जल्द खुलने की उम्मीद है.
जून में एफपीआई ने ऋण या बॉन्ड बाजार से 2,096 करोड़ रुपये की निकासी की है. इस तरह उनका शुद्ध निवेश 13,424 करोड़ रुपये रहा है. इससे पहले मई में एफपीआई ने भारतीय बाजारों से 2,666 करोड़ रुपये और अप्रैल में 9,435 करोड़ रुपये की निकासी की थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली के रोहिंग्या शिविर में लगी भीषण आग, जलकर खाक हुई 53 झोपडिय़ां
स्कूल एजुकेशन रैंकिंग में पंजाब बना नंबर वन, दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया ने दिया बड़ा बयान
हर घर अन्न योजना एक जुमला है, राशन माफियाओं के कंट्रोल में है दिल्ली सरकार: रविशंकर प्रसाद
दिल्ली में मार्निंग वॉक पर निकले लोगों पर चढ़ा डंपर, एक ही परिवार के तीन लोगों सहित चार की मौत
Leave a Reply