PSL शुरू होने से पहले मैदान पर हादसा, मुंह पर गेंद लगने से बेन डंक हुए चोटिल, 7 टांके लगे

PSL शुरू होने से पहले मैदान पर हादसा, मुंह पर गेंद लगने से बेन डंक हुए चोटिल, 7 टांके लगे

प्रेषित समय :10:28:24 AM / Sun, Jun 13th, 2021

नई दिल्‍ली. कोरोना के कारण स्‍थगित हुए पाकिस्‍तान सुपर लीग के इस सीजन के बचे हुए मैच बुधवार से शुरू हो रहे हैं, मगर इससे पहले लाहौर कलंदर्स की टीम को बड़ा झटका लग गया है. टीम के स्‍टार विदेशी खिलाड़ी बेन डंक प्रैक्टिस के दौरान बुरी तरह से चोटिल हो गए हैं. उनके होंठों की सर्जरी की गई है. दरअसल कैच लेने की कोशिश में गेंद तेजी से उनके चेहरे पर लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से चोटिल हो गए.

उन्‍हें 7 टांके लगे हैं. फ्रेंचाइजी के सीईओ समीन राणा ने कहा कि डंक सही हो रहे हैं और इस सप्‍ताह के अंत में टीम के लिए अपना पहला मैच खेलने की उम्‍मीद है. विकेटकीपर बल्‍लेबाज 34 साल के डंक ने 6 जून को इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो पोस्‍ट किया था, जिसमें उनकी प्रैक्टिस की तस्‍वीरें और चोटिल होने के बाद उनके ट्रीटमेंट की तस्वीरें थी.

उन्‍होंने वीडियो पोस्‍ट करने के साथ ही लिखा कि मेरे होठों को फिर से सही करने और मॉडलिंग के मेरे सपने को जिंदा रखने के लिए बुर्जील अस्‍पताल के सर्जन और नर्सों का शुक्रिया. कलंदर्स की टीम 9 जून को अबू धाबी में इस्‍लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. चार में से तीन मैच जीतकर टीम फिलहाल पॉइंट टेबल में चौथे स्‍थान पर है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

इमरान खान की बढ़ी मुसीबत, पाकिस्‍तानी सुप्रीम कोर्ट ने कहा- आप सरकार चलाने में सक्षम नहीं

एक बार फिर से चर्चा में हैं पाकिस्‍तान के पीएम इमरान खान की रहस्‍यमय बेगम

मुशर्रफ की दयनीय दशा देख पाकिस्‍तानी बोले, जो बोया था वही काट रहे हैं

कश्‍मीर में घुसपैठ की फिराक में 200 पाकिस्‍तानी आतंकी, सीमा पार हुई मीटिंग

FATF की ग्रे लिस्ट में होने से पाकिस्‍तान को अब तक 38 अरब डॉलर का नुकसान

खराब हो रही थी आंसू गैस, कर्मचारियों पर की टेस्टिंग: पाकिस्‍तानी गृहमंत्री

Leave a Reply