चीन के हुबेई प्रांत के शियान शहर में हुआ गैस पाइप में भीषण विस्फोट, कम से कम 12 लोगों की मौत की खबर

चीन के हुबेई प्रांत के शियान शहर में हुआ गैस पाइप में भीषण विस्फोट, कम से कम 12 लोगों की मौत की खबर

प्रेषित समय :15:05:56 PM / Sun, Jun 13th, 2021

बीजिंग. चीन के हुबेई प्रांत के शियान शहर में रविवार सुबह गैस पाइप में भीषण विस्फोट में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 138 लोग इस हादसे में घायल हो गए हैं. 37 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. इस हादसे के बाद कई लोग मलबे में दब गए हैं.

आधिकारिक मीडिया के मुताबिक इस विस्फोट में कई घर क्षतिग्रस्त हो गए. यह विस्फोट झांगवान जिले के एक स्थानीय समुदायिक इलाके में सुबह करीब छह बजकर 30 मिनट पर हुआ. चीन के सरकारी चैनल के मुताबिक इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर प्रसारित तस्वीरों और वीडियो फुटेज में कई घर जमींदोज दिखे और बड़े पैमाने पर मलबा हटाया जा रहा नजर आ रहा है.

यह विस्फोट शियान के यान्हू बाजार में हुआ जब कई निवासी नाश्ता कर रहे थे या बाजार में सब्जियां खरीद रहे थे. शहर के नगर निगम कार्यालय ने शुरू में कहा था कि घटना के बाद मलबे में कई लोग फंस गए थे. घटना के पीछे का कारण भी नहीं पता है. इसके लिए जांच शुरू कर दी गई है. वहीं राहत एवं बचाव कार्य भी शुरू कर दिया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पैकिंग में कोरोना वारयस के निशान, चीन ने सस्पेंड किया छह भारतीय कंपनियों का आयात

भारत-बांग्लादेश की सीमा के पास संदिग्ध रूप से घूम रहा चीनी नागरिक गिरफ्तार

चीन की टॉप यूनिवर्सिटी छात्रों को एडमिशन के लिए दे रही सेक्स का लालच

अमेरिकी सीनेट ने चीन के आर्थिक प्रभाव से निपटने के लिए पास किया बिल, भड़का ड्रैगन

सीमा पर फाइटर जेट तैनात कर भारत से कह रहा चीन- लड़ो मत, एक-दूसरे का सहयोग करो

Leave a Reply