पैकिंग में कोरोना वारयस के निशान, चीन ने सस्पेंड किया छह भारतीय कंपनियों का आयात

पैकिंग में कोरोना वारयस के निशान, चीन ने सस्पेंड किया छह भारतीय कंपनियों का आयात

प्रेषित समय :10:56:51 AM / Fri, Jun 11th, 2021

बीजिंग. चीन ने छह भारतीय समुद्री उत्पादों का निर्यात करने वाली कंपनियों की पैकिंग में कोरोना वायरस के निशान पाए जाने के बाद गुरुवार को उनसे शीतित समुद्री उत्पादों का आयात एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया. चीन पिछले साल की शुरुआत से दुनिया भर से आयातित शीतित खाद्य उत्पादों की जांच कर रहा है.

वह पैकेज में वायरस के निशान पाए जाने के बाद समय-समय पर कंपनियों से आयात निलंबित करता रहा है. चीन के सीमा शुल्क प्रशासन ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि छह कंपनियों के समुद्री उत्पादों के पैकेज पर वायरस के निशान पाए गए इसलिए इनका आयात एक सप्ताह के लिए निलंबित होगा.

विदेशी यात्रियों पर कोरोना प्रसार का आरोप

चीन ने दिसंबर 2019 में पहली बार उसके वुहान में सामने आए कोरोना वायरस के प्रसार को कड़े उपायों के साथ काफी हद तक नियंत्रित कर लिया था. हालांकि, अब भी देश में कोविड-19 के कुछ मामले सामने आते रहते हैं जिनके लिए चीन सरकार ज्यादातर विदेशों से आने वाले लोगों को जिम्मेदार ठहराती है. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने गुरुवार को स्थानीय स्तर पर कोविड-19 के छह मामले सामने आने की बात कही. ये मामले उसके दक्षिण गुआंगडोंग प्रांत में सामने आए जबकि बुधवार को 15 मामले विदेशों से आने की जानकारी दी गई. बहरहाल कोरोना वायरस की उत्पत्ति को लेकर व्यापक बहस छिड़ी हुई है. कुछ वैज्ञानिक और राजनीतिज्ञ इस बात को कह रहे हैं कि इस खतरनाक वायरस के प्रयोगशाला से ही लीक होने की संभावना बरकरार है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

इंसानों में तेजी फैलाने के लिए कोरोना को संक्रामक बनाया गया, लैब लीक थ्योरी के पक्ष में हैं रिपोर्ट के दावे

एमपी हाईकोर्ट में कोरोना पर सुनवाई: सरकार की एक्शन टेकन रिपोर्ट में खुलासा, 204 वेंटीलेटर स्टोर रुम में पड़े रहे, राज्य सरकार ने नहीं किया उपयोग

केरल और बंगाल ने किया कोरोना वैक्सीन को पूरा उपयोग, इस राज्य में हुई टीके की सबसे ज्यादा बर्बादी

कोरोना काल में ड्रग्स सप्लायर इमरजेंसी फूड सप्लाई के नाम पर अमेरिका से भेज रहे ड्रग्स, NCB ने की कार्रवाई

योगी सरकार का ऐलान- प्राइवेट कर्मचारियों को कोरोना होने पर मिलेगा 28 दिन का वेतन और छुट्टी

कोरोना वैक्सीन लगवाने में अब Reliance Jio करेगा मदद, शुरू की सर्विस

Leave a Reply