नई दिल्ली. सप्ताह के शुरुआत के दिन ही पेट्रोल और डीजल के दाम में फिर वृद्धि हुई है. पेट्रोल कीमत में आज जहां हर लीटर पर 29 पैसे की बढ़ोतरी हुई वहीं डीजल की कीमत में प्रति लीटर 30 पैसे की बढ़ोतरी हुई. हालांकि इन ईंधनों के दाम नहीं बढ़े थे, लेकिन इससे पहले लगातार दो दिनों तक बढ़ोतरी हुई थी.
जानकारों के अनुसार इस समय दुनिया भर के देशों में कच्चे तेल की मांग बढ़ रही है. यही वजह है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में बीते सप्ताहांत भी कच्चा तेल तेज होकर ही बंद हुआ था. दिल्ली के बाजार में सोमवार को पेट्रोल 96.41 रुपये प्रति लीटर पर चला गया जबकि डीजल भी छलांग लगा कर 87.28 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया.
कच्चा तेल महंगा होने के कारण पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी हो रही है, मई से अभी तक देश में ठहर-ठहर कर 25 दिनों में ही दिन में पेट्रोल 6.09 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है. डीजल का दाम 6.30 रुपये प्रति लीटर चढ़ चुका है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एंटीगुआ से गुमशुदा कारोबारी मेहुल चोकसी डोमिनिका में पकड़ा गया
एंटीगुआ से गुमशुदा कारोबारी मेहुल चोकसी डोमिनिका में पकड़ा गया
एंटीगुआ से गुमशुदा कारोबारी मेहुल चोकसी डोमिनिका में पकड़ा गया
Leave a Reply