एंटीगुआ से गुमशुदा कारोबारी मेहुल चोकसी डोमिनिका में पकड़ा गया

एंटीगुआ से गुमशुदा कारोबारी मेहुल चोकसी डोमिनिका में पकड़ा गया

प्रेषित समय :08:08:20 AM / Thu, May 27th, 2021

नई दिल्ली. भारत देश से फरार आरोपी और गुमशुदा कारोबारी मेहुल चौकसी डोमिनिका में क्रिमिनल इंवेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी) की गिरफ्त में है. एंटीगुआ की मीडिया ने इस बात की जानकारी दी है. मेहुल चोकसी को कैरिबियाई देश डोमिनिका में देखा गया ,उसके बाद डोमिनिका आइलैंड की पुलिस ने उसे हिरासत में लेने के बाद उससे कई घंटों तक पूछताछ करने के बाद उसे वापस एंटीगुआ भेजने के लिए डिप्लोमेटिक तरीके से बातचीत में जुट गई है. वहीं एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउने ने सीएनएन न्यूज 18 से कहा कि "हमने डोमिनिकन सरकार से उसे (भगोड़ा हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी) अवैध रूप से अपने देश में प्रवेश करने के लिए हिरासत में लेने के लिए कहा है और उसे अवांछित व्यक्ति बताकर सीधे भारत भेज दिया जाए."

दरअसल मेहुल चोकसी पिछले रविवार को यानी 23 मई  शाम साढ़े पांच बजे अचानक अपने आवास से अपने कार से बाहर निकला था, लेकिन कुछ देर के बाद उसकी कार वहीं आसपास लावारिस हालात में पाई गई थी, उसके बाद उसके परिजनों और मेहुल चोकसी के भारत में स्थित वकील विजय अग्रवाल के द्वारा मीडिया सहित अन्य एजेंसियों को बताया गया कि वो एंटीगुआ से लापता हो गया है ,जिसके लिए वो सभी बेहद परेशान हैं. हालांकि उस घटना के बाद वहां की रॉयल पुलिस फोर्स तत्काल प्रभाव से सबसे पहले  मेहुल चोकसी को तलाशने के लिए उसके एक स्टील तस्वीर के साथ एक बयान जारी करके उसको तलाशने  में जुट गई थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

भारत सरकार के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचा व्हाट्सएप

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जानी वाली टी20 सीरीज रद्द

pTron ने भारत में अपने नए वायरलेस ईयरबड्स को लॉन्च कर दिया, मिलेगी 32 घंटे की बैटरी लाइफ

कोरोना की दूसरी लहर में फेल भारत सरकार, तीसरी लहर को लेकर बड़े स्तर पर चेतावनियाँ जारी!

फिलहाल भारत को नहीं मिलेगी फाइजर और मॉडर्ना की वैक्सीन, दोनों कंपनियों के ऑर्डर फुल

Leave a Reply