लाल निशान पर खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स में 54 अंकों की गिरावट

लाल निशान पर खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स में 54 अंकों की गिरावट

प्रेषित समय :10:47:04 AM / Mon, Jun 14th, 2021

मुंबई. आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला. सेंसेक्स 54 अंकों की गिरावट के साथ 52420 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी 39 अंकों की गिरावट के साथ 15760 के स्तर पर खुला.

इस सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों की दिशा मुद्रास्फीति के आंकड़ों, टीकाकरण के रुख और अंकुशों के बाद अर्थव्यवस्था के खुलने पर निर्भर करेगी. बाजार भागीदारों को अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति समीक्षा का भी इंतजार रहेगा.

बाजार उम्मीद कर रहा है कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक अपने प्रोत्साहन उपायों को जारी रखेगा. इस सप्ताह मई माह के मुद्रास्फीति के आंकड़े भी जारी होंगे. साथ ही विश्लेषकों ने कहा कि ब्रेंट कच्चे तेल के दाम, रुपये का उतार-चढ़ाव और विदेशी संस्थागत निवेशकों का रुख भी बाजार की दिशा तय करेगा.

वहीं आज शुरुआती कारोबार के दौरान इंफोसिस, टीसीएस, बजाज ऑटो, टाइटन, एचसीएल टेक, सन फार्मा, ओएनजीसी और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर हरे निशान पर खुले. जबकि आईटीसी, एलएंडटी, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस, नेस्ले इंडिया, इंडसइंड बैंक, मारुति, एशियन पेंट्स, एसबीआई, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड, कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी और बजाज फाइनेंस के शेयर लाल निशान पर खुले.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एंटीगुआ से गुमशुदा कारोबारी मेहुल चोकसी डोमिनिका में पकड़ा गया

एंटीगुआ से गुमशुदा कारोबारी मेहुल चोकसी डोमिनिका में पकड़ा गया

एंटीगुआ से गुमशुदा कारोबारी मेहुल चोकसी डोमिनिका में पकड़ा गया

Leave a Reply