नई दिल्ली. कन्नूर से कर्नाटक आ रहे इंडिगो की उड़ान में सवार सभी यात्री बाल-बाल बच गए. दरअसल कर्नाटक के हुबली एयरपोर्ट पर सोमवार शाम लैंडिंग के दौरान ही फ्लाइट का टायर फट गया. हालांकि इसमें सवार सभी यात्री व क्रू सदस्य सुरक्षित हैं.
मंगलवार को एयरलाइन की ओर से जानकारी दी गई कि फिलहाल एयरक्राफ्ट को मेंटेनेंस जांच के लिए ले जाया गया है. इंडिगो की 6ई-7979 उड़ान कन्नूर से हुबली जा रही थी. सोमवार की शाम को लैंडिंग के दौरान यह घटना हुई. सभी यात्री सुरक्षित हैं.
एयरलाइंस के एक अधिकारी के अनुसार सोमवार रात 8:03 बजे उड़ान ने लैंडिंग का प्रयास किया लेकिन विपरीत दिशा की तेज हवा के कारण यह संभव नहीं हो सका. इसके करीब आधे घंटे बाद इसकी लैंडिंग हो सकी.
अधिकारी ने आगे बताया कि लैंडिंग में परेशानी और उल्टी दिशा की तेज हवा के कारण शायद टायर फटने की घटना हुई. विमान में सवार सभी यात्री स्वयं ही उतरे और रात दो बजे रनवे को उड़ान के लिए तैयार कर लिया गया. उन्होंने यह भी बताया कि विमान का परिचालन अब सामान्य है. घटना के बारे में एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को सूचित किया गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-यूपी पहुंचा मानसून, दिल्ली में बारिश के लिये करना होगा और इंतजार
सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने कहा, एक देश-एक राशन कार्ड मामले में दिल्ली सरकार ने किया गुमराह
दिल्ली के रोहिंग्या शिविर में लगी भीषण आग, जलकर खाक हुई 53 झोपडिय़ां
स्कूल एजुकेशन रैंकिंग में पंजाब बना नंबर वन, दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया ने दिया बड़ा बयान
Leave a Reply