नई दिल्ली. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स-निफ्टी ने आज के कारोबार में नया रिकॉर्ड स्तर बनाया है. सेंसेक्स आज 221.52 अकं यानी 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 52,773.05 के लेवल पर क्लोज हुआ है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 57.40 अंक यामी 0.36 फीसदी की मजबूती के साथ 15,869.25 के लेवल पर बंद हुआ है.
आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स के 15 शेयर्स हरे निशान में बंद हुए हैं. इसके अलावा 15 शेयर्स लाल निशान में बंद हुए हैं. आज टॉप गेनर्स की लिस्ट में एशियन पेंट्स रहा है. एशियन पेंट्स 3.18 फीसदी की तेजी के साथ क्लोज हुआ. इसके अलावा एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, नेस्ले इंडिया, भारती एयरटेल, रिलायंस, कोटक बैंक, एमएंडएम के शेयर्स में शानदार बढ़त देखने को मिली है.
गिरावट वाले 15 शेयर्स इसके अलावा अगर गिरावट वाले शेयर्स की बात करें तो आज बजाज फाइनेंस में सबसे ज्यादा बिकवाली रही है. इसके अलावा डॉ रेड्डी, टाइटन, सन फार्मा, पॉवर ग्रिड, टीसीएस, टेक महिंद्रा, एलटी, आईटीसी, एसबीआई, एनटीपीसी, बजाज ऑटो, मारुति इन सभी के शेयर्स में बिकवाली देखने को मिली है.
गिरावट वाले सेक्टर्स
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज ऑटो सेक्टर, हेल्थकेयर, मेटल और पीएसयू में बिकवाली देखने को मिली है. इसके अलावा सभी सेक्टर्स में अच्छी खरीदारी रही है.
इन सेक्टर्स में रही खरीदारी
आज बैंक निफ्टी, कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी, आईटी, ऑयल एंड गैस सेक्टर और टेक सेक्टर में अच्छी खरीदारी रही. बैंकिग सेक्टर ने बाजार को अच्छा सपोर्ट दिया.
स्मॉलकैप-मिडकैप इंडेक्स
स्मॉलकैप इंडेक्स, मिडकैप इंडेक्स और सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स में भी तेजी के साथ कारोबार हुआ है. स्मॉलकैप इंडेक्स 119.34 अंकों की बढ़त के साथ 25194.76 के लेवल पर बंद हुआ है. इसके अलावा मिडकैप इंडेक्स 118.92 अंक चढ़कर 22890.04 के लेवल पर क्लोज हुआ है. सीएनएक्स इंडेक्स 27346.80 के अंक पर बंद हुआ है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर मार्केट की नई ऊंचाई : सकारात्मक रुख से सेंसेक्स, निफ्टी सर्वकालिक उच्चस्तर पर
शेयर मार्केट में मुनाफा वसूली : 333 अंक गिरकर 52 हजार के नीचे बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी लुढ़का
शेयर मार्केट में बहार: 228 अंक उछलकर 52300 के पार सेंसेक्स, निफ्टी भी उच्चतम स्तर पर हुआ बंद
Leave a Reply