शेयर मार्केट गिरावट के साथ बंद हुआ, सेंसेक्स 132 अंक लुढ़का

शेयर मार्केट गिरावट के साथ बंद हुआ, सेंसेक्स 132 अंक लुढ़का

प्रेषित समय :16:38:40 PM / Fri, Jun 4th, 2021

नई दिल्ली. शुक्रवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. 30 संवेदी सूचकांक वाले सेंसेक्स में 132.08 अंक या या फिर 0.25त्न गिरावट के साथ 52,100.05 अंक पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में भी 16.40 अंक या फिर 0.1 प्रतिशत लुढ़क गया. आज सुबह शेयर बाजार हरे निशान के ऊपर कारोबार कर रहा था.

सेंसेक्स में सबसे अधिक नेस्ले इंडिया के शेयरों में 1.90 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक के शेयरों में भी गिरावट देखी गई. आज सबसे अधिक बजाज फाइनेंस के शेयर में 2.53 प्रतिशत तेजी के साथ बंद हुए. निफ्टी में भी आज नेस्ले के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखी गई.

सुबह तेजी के साथ खुला था बाजार

सप्ताह का आखिरी कारोबारी दिन को शेयर बाजार हरे निशान के ऊपर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स जहां 85 अंकों या 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 52,308.06 पर खुला. वहीं निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 16.30 अंक या 0.1 प्रतिशत की बढ़त के 15,706.65 अंकों की बढ़त के साथ खुला था. 30 संवेदी सूचकांक वाले सेंसेक्स में सुबह ओएनजीसी के शेयर सबसे अधिक 1.75 प्रतिशत की तेजी देखी गई. निफ्टी में भी शुक्रवार की सुबह ओएनजीसी का दबदबा था. ओएनजीसी के बाद सेंसेक्स के टॉप गेनर में एल एंड टी, इंडसंइड बैंक, एक्सिस बैंक थे. वहीं, नेस्ले के शेयरों में शुक्रवार की सुबह सबसे अधिक 0.99 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. टाइटन, एचडीएफसी बैंक के शेयर भी लाल निशान के नीचे कारोबार कर रहे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट फिर रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ निफ्टी, सेंसेक्स में 514 अंकों का उछाल

शेयर मार्केट: निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स 300 अंक उछला, एसबीआई और रिलायंस के शेयरों में जबर्दस्त उछाल

सपाट बंद हुआ शेयर मार्केट, सेंसेक्स में गिरावट लेकिन निफ्टी में तेजी

शेयर मार्केट में खरीदारी: 111 अंक उछला सेंसेक्स, 50 हजार के पार हुआ बंद, निफ्टी में भी तेजी

शेयर मार्केट में बूम: 975 अंक चढ़ा सेंसेक्स, 15,150 अंक के ऊपर बंद हुआ निफ्टी, बैंकिंग शेयर चमके

Leave a Reply