मझगांव डॉक में मैकेनिक सहित कई पदों पर 1300 से अधिक जॉब

मझगांव डॉक में मैकेनिक सहित कई पदों पर 1300 से अधिक जॉब

प्रेषित समय :08:24:07 AM / Wed, Jun 16th, 2021

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने (MDL) ने 10वीं के बाद आईटीआई करने वाले युवाओं के लिए बंपर भर्तियां निकाली हैं. भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार एसी रेफ्रीजेटर मैकेनिक, कंप्रेशर अटेंडेट और चिपर ग्राइंडर जैसे नॉन एग्जीक्यूटिव पदों पर 1388 वैकेंसी है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. इसकी लास्ट डेट 04 जुलाई है.

आवेदन प्रक्रिया 11 जून को शुरू हुई थी. इन पदों के लिए आवेदन मझगांव डॉक शिप बिल्डर्स की वेबसाइट https://mazagondock.in/ पर जाकर आवेदन किया जा सकता है.

नोटिफिकेशन के अनुसार अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, शिप बिल्डिंग इंडस्ट्री में अनुभव और ट्रेड टेस्ट की बेसिस पर होगा. इन पदों के लिए अभ्यर्थियों की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 38 वर्ष निर्धारित की गई है.

वैकेंसी का विवरण

कुल वैकेंसी- 1388, एसी रेफ्रीजेटर मैकेनिक- 05, कंप्रेशर अटेंडेंट- 05, कारपेंटर- 81, चिपर ग्राइंडर- 13, कंपोजिट वेल्डर्स- 132, डीजल क्रेन ऑपरेटर- 05, डीजल मोटर मैकेनिक- 04, जूनियर ड्राफ्टमैन- 54, इलेक्ट्रीशियन- 204, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक- 55, फिटर- 119, जूनियर क्यूसी इंस्पेक्टर मैकेनिकल- 13, गैस कटर- 38, मशीनिस्ट- 28, मिलराइट मैकेनिक- 10, पेंटर- 100, पाइपर फिटर- 140, रिगर- 88, स्ट्रक्चरल फैब्रीकेटर- 125, स्टोर कीपर- 10, यूटिलिटी हैंड- 14, प्लानर इस्टीमेटर- 08, पैरामिडिक्स- 02, यूटिलिटी हैंड सेमी स्किल्ड- 135

शैक्षिक योग्यता-

एसी रेफ्रीजेटर मैकेनिक- 10वीं पास होने के साथ रेफ्रीजेशन एवं एयर कूलिंग ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट. साथ में अप्रेंटिस परीक्षा भी पास होनाा चाहिए.

कंप्रेशर अटेंडेंट- 10वीं पास होने के साथ मिलराइट मैकेनिक या मैकेनिक मशीन टूल मेंटिनेंस में आईटीआई और कंप्रेशर अटेंडेंट के रूप में कम से कम एकसाल का अनुभव

कारपेंटर- आठवीं पास होने के साथ कारपेंटरिंग में आईटीआई.

चिपर ग्राइंडर- 10वीं पास होने के साथ किसी भी ट्रेड में आईटीआई और शिपबिल्डिंग इंडस्ट्री में चिपर के रूप में काम करने का अनुभव.

कंपोजिट वेल्डर्स- आठवीं पास होने के साथ वेल्डिंग ट्रेड में आईटीआई

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूपी आंगनबाड़ी भर्ती 2021: कानपुर के लिए आवेदन शुरू, 620 पदों पर होनी है भर्ती

MPPSC: ADPO के 92 पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन की प्रक्रिया सहित पूरी डिटेल्स

स्टेनोग्राफर और फील्ड इंस्पेक्टर सहित कई पदों पर 500 से अधिक वैकेंसी

खुशखबरी, राजस्थान पुलिस में होगी कांस्टेबल के 8438 पदों पर भर्ती

मध्य प्रदेश: नगरीय निकायों में संविदा से भरे जाएंगे खाली पद, इन पदों पर होगी नियुक्ति

Leave a Reply