भूस्खलन के कारण बंद हुआ चीन और नेपाल को जोड़ने वाला एनएच-125, लगी वाहनों की लंबी कतार

भूस्खलन के कारण बंद हुआ चीन और नेपाल को जोड़ने वाला एनएच-125, लगी वाहनों की लंबी कतार

प्रेषित समय :20:01:45 PM / Wed, Jun 16th, 2021

पिथौरागढ़. चीन और नेपाल बॉर्डर की लाइफ लाइन कहे जाने वाला एनएच-125 भारी भूस्खलन के कारण बंद हो गया है. नेशनल हाईवे में जगह-जगह इस कदर भारी मलवा गिरा है कि इसे खोलने में खासा वक्त लग सकता है. बॉर्डर को जोड़ने वाले हाईवे के बंद होने से सैकड़ों लोग जहां-तहां फंसे भी हैं.

प्री-मानसून बारिश ने ऑलवेदर रोड की पोल खोल दी है. हालात ये है कि 150 किलोमीटर का एनएच दर्जनों जगह बंद पड़े है. अहम हाईवे में सैकड़ों लोग भूखे-प्यासे फंसे हुए हैं. बॉर्डर को जोड़ने वाले इकलौते एनएच में हर तरफ आफत के पहाड़ दरके हैं. दरकते पहाड़ों ने चमचमाते एनएच को भारी बोल्डर्स और मलबे से पाट दिया है. चीन और नेपाल बॉर्डर को जोड़ने वाले एनएच के बंद होने से सब कुछ ठप सा हो गया है.

वहीं नेशनल हाईवे में फंसे कुछ यात्री तो पैदल ही सुरक्षित ठिकानों को निकल पड़े हैं, लेकिन दिक्कत उन लोगों को अधिक हो रही है, जिनके पास कोई रास्ता नहीं है. प्राइवेट वाहनों से आ-जा रहे लोगों के पास भी कोई चारा नजर नहीं आता. हजारों की आबादी भले ही परेशान हो, लेकिन एनएचएआई अभी भी परमानेंट समाधान नहीं तलाश रहा है. एनएच को ऑलवेदर रोड में तब्दील करने के दौरान दर्जनों ऐसे प्रोन एरिया तैयार हो गए हैं, जो आए दिन हाईवे की रफ्तार पर लगाम लगा रहे हैं.

एनएचएआई के सहायक अधिशासी अभियंता दिनेश गिरिराज ने बताया कि उनके क्षेत्र में 6 से अधिक स्थानों पर भारी मलवा आया है. मशीनों के जरिए मलवा हटाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन कुछ एरिया ऐसे भी जहां मलवा हटाते ही पहाड़ी से और मलबा गिर रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बाढ़ और भूस्खलन से इंडोनेशिया में भारी तबाही, अब तक 126 की मौत दर्जनों लोग लापता

इंडोनेशिया के लेम्बाटा द्वीप में जबर्दस्त भूस्खलन, 18 की मौत, 62 लापता

इंडोनेशिया में भूस्खलन और बाढ़ के कारण 23 लोगों की मौत, हजारों हुये बेघर

दिल्ली दंगा मामले में नताशा नरवाल, देवांगना कलिता और आसिफ इकबाल तन्हा को दिल्ली हाई कोर्ट से मिली जमानत

यूपी पहुंचा मानसून, दिल्ली में बारिश के लिये करना होगा और इंतजार

सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने कहा, एक देश-एक राशन कार्ड मामले में दिल्ली सरकार ने किया गुमराह

दिल्ली में सोमवार से पूरी तरह से खुल सकेंगे बाजार, कुछ गतिविधियों पर जारी रहेगी प्रतिबंध: सीएम केजरीवाल

दिल्ली के रोहिंग्या शिविर में लगी भीषण आग, जलकर खाक हुई 53 झोपडिय़ां

Leave a Reply