पणजी. कोरोना से निपटने के लिए लागू पाबंदियों के कम होने पर यदि आप गोवा जाने का प्लान बना रहे हैं तो टाल दीजिए. गोवा सरकार ने राज्य की पूरी वयस्क आबादी के टीकाकरण से पहले टूरिज्म को न खोलने का फैसला लिया है. गोवा के चीफ मिनिस्टर प्रमोद सावंत ने उसके पहले हम पर्यटकों को नहीं आने दे सकते. राज्य में 30 जुलाई तक सभी वयस्क लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य तय किया गया है. एक कार्यक्रम में प्रमोद सावंत ने कहा कि राज्य में अब भी पॉजिटिविटी रेट और कोरोना से मृत्यु दर अधिक है. ऐसे में प्रोटोकॉल में किसी भी तरह की ढील देने से पहले इसे नियंत्रित किए जाने की जरूरत है.
प्रमोद सावंत ने कहा, 'बीते तीन दिनों में हमने टीका उत्सव का तीसरा राउंड चलाया है, जिसमें 50,000 से ज्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गई है. हम 31 जुलाई तक पहली डोज का 100 फीसदी लक्ष्य हासिल करना चाहते हैं. इसके लिए 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों को मुफ्त वैक्सीन लेने आगे आना होगा.' उन्होंने कहा कि लोगों की सक्रियता से ही इस टारगेट को हासिल किया जा सकेगा. प्रमोद सावंत ने कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करने वाला हम पहले राज्य होंगे. अब तक किसी भी राज्य ने पूरी आबादी के लिए आमतौर पर टीकाकरण की शुरुआत नहीं की है. यदि हमें लोगों का सहयोग मिला तो हम तय समय में पहली डोज का 100 फीसदी लक्ष्य हासिल कर लेंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-गोवा के मुख्यमंत्री का ऐलान: निजी अस्पतालों को अपने नियंत्रण में लेगी सरकार, होगा मुफ्त इलाज
गोवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चार दिनों में 75 कोरोना संक्रमितों की मौत
गोवा: नहीं थमा मौतों का सिलसिला, ऑक्सीजन की कमी से 13 और जान गईं
गोवा मेडिकल कॉलेज में 26 कोरोना मरीजों की मौत, स्वास्थ्य मंत्री बोले-हाईकोर्ट करे जांच
गोवा बीजेपी को बड़ा झटका, गोवा फॉरवर्ड पार्टी छोड़ा एनडीए का साथ
Leave a Reply