राम जन्मभूमि मामला: आरोप लगाने वाले रसीद दिखाकर चंदा ले जाएं- साक्षी महाराज

राम जन्मभूमि मामला: आरोप लगाने वाले रसीद दिखाकर चंदा ले जाएं- साक्षी महाराज

प्रेषित समय :08:18:34 AM / Thu, Jun 17th, 2021

उन्नाव. अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी के सांसद साक्षी महाराज ने श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट की जमीन पर सवाल उठाने वालों पर तंज कसते हुए आरोपों को बेबुनियाद बताया है. बुधवार को उन्नाव स्थित अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए साक्षी महाराज ने कहा कि सवाल उठाने वाले लोग पर्ची दिखाकर चंदे की रकम वापस ले जा सकते हैं.

बता दें कि ट्रस्ट द्वारा खरीदी गई जमीन पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और समाजवादी पार्टी के नेता पवन पांडेय ने घोटाले का आरोप लगाया है. नेताओं का दावा है कि दो करोड़ की जमीन को मात्र पांच मिनट में 18 करोड़ की कीमत में खरीदने का आरोप लगाया है. साक्षी महाराज ने कहा कि जिस पार्टी के मुखिया ने कारसेवकों पर गोलियां चलवाई थी और कहा था कि यहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता वहां आज भगवान राम का भव्य मंदिर बनने जा रहा है.

बीजेपी सांसद ने कहा कि समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी के पास आरोप लगाने के अलावा और कुछ नहीं है. रही बात जमीन की और चंपत राय की तो उन्होंने प्रभु श्रीराम के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया है. इसलिए ऐसे व्यक्ति पर आरोप लगाना सर्वथा निराधार है. साक्षी महाराज ने कहा कि संजय सिंह ने जो भी चंदा दिया हो तो उसका हिसाब ले सकते हैं या रसीद दिखाकर अपना दिया चंदा वापस ले सकते हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि अखिलेश यादव के जिस व्यक्ति (पवन पांडेय) ने आरोप लगाया है वो भी रसीद दिखाकर अपना चंदा वापस ले सकते हैं. साक्षी महाराज ने कहा कि यह वो लोग हैं जो राम मंदिर बनने का पुरजोर विरोध करते रहे हैं. वो कहते थे कि राम मंदिर के नाम पर अयोध्या में एक ईंट नहीं रखी जा सकती है आज उसी अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनने जा रहा है. इसको ही लेकर इन लोगों के पेट मे दर्द हो रहा है, ऐसे में यह प्रतीत हो रहा जैसे खिसियानी बिल्ली खंभा नोच रही हो

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

गंगा नदी की गोद में मिली मासूम का पालन पोषण करेगी यूपी सरकार, सीएम योगी ने दिये निर्देश

यूपी: GRP-RPF ने रेलवे स्‍टेशन से दुर्लभ प्रजाति के 46 जोड़ी कछुए किए बरामद

यूपी के इस अस्पताल में मुर्दों को लगाया जाता था रेमडेसिविर इंजेक्शन, सिस्टर इंचार्ज और फार्मासिस्ट सस्पेंड, 8 को नोटिस

यूपी के महराजगंज में निकाहनामा पढ़ते वक्त हकलाने लगा दूल्हा, हुआ शक, खुल गई पोल, फिर यह हुआ

एमपी, यूपी के बाद अब गुजरात में भी लागू हुआ लव जिहाद कानून, जबरन धर्म परिवर्तन कराने पर 4 से 7 साल की कैद

यूपी: बीएसपी के 9 बागी विधायक अखिलेश यादव से मिले, छोड़ सकते हैं मायावती का साथ

Leave a Reply