डेढ़ माह बाद नैनीताल में मां नयना देवी मंदिर के कपाट खुले

डेढ़ माह बाद नैनीताल में मां नयना देवी मंदिर के कपाट खुले

प्रेषित समय :09:41:34 AM / Thu, Jun 17th, 2021

नैनीझील किनारे बने मां नयना देवी मंदिर के कपाट डेढ़ महीने के बाद खुल गए हैं। मंदिर में लोगों को सामाजिक दूरी और सेनेटाइजर का प्रयोग करने के बाद ही प्रवेश दिया गया। श्रद्धालुओं की संख्या कम ही रही। हालांकि मां के भक्तों में 19 जून को मंदिर में प्रस्तावित 137वें स्थापना दिवस को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

देश में फैले कोरोना संक्रमण को लेकर श्री मां नयना देवी अमर उदय ट्रस्ट ने दो मई को मंदिर के कपाट बंद कर दिए थे। मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पूर्ण पाबंदी लगा दी गई थी, जिससे कोरोना संक्रमण को रोका जा सके। अब बुधवार को नयना देवी मंदिर के कपाट खोल दिए गए है। कपाट खोलने के बाद मंदिर को सेने टाइज कराया गया। मंदिर के कपाट खोलने से पहले धार्मिक अनुष्ठान किए गए। इसके बाद श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया गया, लेकिन श्रद्धालुओं को सामजिक दूरी और सेनेटाइजर का प्रयोग करने के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी गई हैं। ट्रस्ट की ओर से मंदिर में कोविड नियमों का पालन करने के भी निर्देश दिए गए है। वहीं अब मंदिर के कपाट खोल दिए गए हैं, लेकिन आगामी 19 जून को प्रस्तावित 137वें स्थापना दिवस मनाने को लेकर श्रद्धालुओं में असमंजस की स्थिति बनी है। क्योंकि ट्रस्ट की ओर से पूर्व में ही स्थापना दिवस के कार्यक्रम नहीं किए जाने का निर्णय लिया गया है। ऐसे में कोविड के दौर में यहां पहुंचने वाले भक्तों को व्यवस्थित रूप से दर्शन कराया जाना भी किसी चुनौती है। ट्रस्ट अध्यक्ष राजीव लोचन शाह ने बताया कि कोविड गाइडलाइन के अनुसार ही कार्यक्रम होंगे।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

भक्तों के लिए खुले केदारनाथ धाम के कपाट, प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर की गई पहली पूजा

वैदिक परंपरा के साथ ब्रह्म मुहूर्त में खुले भगवान बद्री विशाल के कपाट

उत्तराखंड: खुले गंगोत्री धाम के कपाट, पीएम मोदी के नाम से की गई पहली पूजा

यमुनोत्री धाम के कपाट खुले, घर बैठे कर सकेंगे ऑनलाइन दर्शन

Leave a Reply