जबलपुर. मध्य प्रदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी (एमयू) में पास और फेल करने का खेल सामने आया है. यूनिवर्सिटी में डेंटल और नर्सिंग के उन छात्रों को पास कर दिया गया, जो एग्जाम में बैठे ही नहीं थे. कम नंबर आने वालों के नंबर बढ़ाए गए हैं. खास बात यह है कि रिजल्ट आने से पहले ही छात्रों को अपने नंबर पता चल जाते थे. चिकित्सा शिक्षा विभाग के निर्देश पर की गई जांच में ठेका कंपनी प्राइवेट सर्विस प्रोवाइडर कंपी माइंडलॉजिक्स की मिलीभगत सामने आई है. गोपनीय विभाग के बाबू और अवकाश पर चल रही परीक्षा नियंत्रक ने ई-मेल पर कई छात्रों के नंबर भी बुलवाए और परीक्षा नियंत्रक ने डेंटल और नर्सिंग पाठ्क्रम के प्रेक्टिकल परीक्षा के अंकों में बदलाव करवाए.
जांच टीम को आशंका है कि यह मामला और बढ़ा हो सकता है. माइंडलॉजिक्स कंपनी एमबीबीएस का रिजल्ट भी बनाती है. इसमें भी फेल-पास का खेल हो सकता है. अभी तक कंपनी ने अपना डाटा उपलब्ध नहीं कराया है. हालांकि समिति ने 10 दिन की जांच रिपोर्ट कुलपति के अनुमोदन के बाद चिकित्सा शिक्षा विभाग को भेज दी है. कुलपति डॉ. टीएन दुबे ने जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की बात कही है. विश्वविद्यालय का रिजल्ट बनाने का ठेका प्राइवेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी माइंडलॉजिक्स को एमयू की ओर से दिया गया है.
छात्रों की शिकायत पर जांच समिति गठित हुई थी
छात्रों ने परीक्षा परिणाम में धांधली की शिकायत की थी. इसी पर जांच समिति बनाई गई थी. समिति ने जांच में पाया कि परिणाम घोषित होने से पहले ही छात्रों को रिजल्ट की जानकारी हो जाती थी. गोपनीय विभाग का एक बाबू प्राइवेट ई-मेल पर इसके परिणाम मंगवाता था. अवकाश पर होने के बाद भी ठेका कंपनी को परीक्षा नियंत्रक डॉ. वृंदा सक्सेना ने भी छात्रों के नंबर ई-मेल से भेजे. जांच समिति ने पाया कि प्रभार पर न होते हुए भी उन्होंने ई-मेल करके निजी कॉलेजों के साथ मिलकर परीक्षा परिणाम घोषित किए.
ऐसे हुआ धांधली का खुलासा
अप्रैल में कोरोना संक्रमित होने पर प्रभारी परीक्षा नियंत्रक डॉ. वृंदा सक्सेना अवकाश पर थीं. तब अन्य अधिकारी को परीक्षा नियंत्रक का प्रभार सौंपा गया, लेकिन अवकाश पर रहते हुए परीक्षा नियंत्रक ने डेंटल और नर्सिंग पाठ्क्रम के प्रेक्टिकल परीक्षा के अंकों में बदलाव के लिए माइंडलॉजिक्स कंपनी को ई-मेल किया. यही नंबर कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर सुधीर शर्मा ने पोर्टल में अंक दर्ज किए. अंकों में परिवर्तन से पूर्व कंपनी ने न तो तत्कालीन प्रभारी परीक्षा नियंत्रक और न ही कुलपति से अनुमोदन प्राप्त किया. इसी शिकायत पर कुलसचिव डॉक्टर जेके गुप्ता की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय समिति ने जांच की तो निजी कंपनी की परीक्षा परिणाम की प्रक्रिया में कई गड़बड़ी उजागर हुई.
परीक्षा नियंत्रक की संलिप्तता आई सामने
इस मामले में गठित जांच समिति ने माइंडलॉजिक्स कंपनी के सिस्टम की जांच के लिए राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से 3 आईटी विशेषज्ञ बुलवाए. इन विशेषज्ञों को जांच में सहयोग के लिए परीक्षा नियंत्रक डॉ. वृंदा सक्सेना को निर्देश दिए गए, लेकिन वे सरकारी कार्य का हवाला देकर भोपाल चली गईं. जांच समिति ने रिपोर्ट में कहा है कि नियंत्रक ने आईटी विशेषज्ञों को कंपनी से आवश्यक जानकारी उपलब्ध नहीं कराई और न ही अपना प्रभार किसी को सौंपा.
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने दिए थे जांच के निर्देश
छात्रनेता अंशुल सिंह, शुभम, संदेश, हीरेंद्र सहित अन्य ने पिछले दिनों चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से मिलकर व्यापमं की तर्ज पर परीक्षा घोटाला का आरोप लगाया था. आरोपों में कहा गया कि एमयू से परीक्षा को लेकर अनुबंधित कंपनी माइंडलॉजिक्स कंपनी ने पास-फेल का खेल रचा है. आश्चर्यजनक तरीके से उपस्थित छात्र फेल और अनुपस्थित पास हो गए. मार्क्स एंट्री पोर्टल में नंबर में भी फेरबदल किया गया. इस पर मंत्री सारंग ने दो जून को जांच के निर्देश दिए थे. मामले में विवि के कुलसचिव डॉक्टर जेके गुप्ता, वित्त नियंत्रक आरएस डेकाटे और लेखाधिकारी राकेश चौधरी के साथ भोपाल से तीन तकनीकी विशेषज्ञों को जांच समिति में नामित किया गया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्य प्रदेश: नशे में धुत 3 कॉन्स्टेबलों ने ASP को जमकर पीटा, FIR हुई दर्ज
सीएम चौहान की बड़ी घोषणा, मध्य प्रदेश में बिल्डिंग परमिशन के लिये पेड़ लगाना होगा अनिवार्य
मध्य प्रदेश के 32 जिले आये ग्रीन जोन में, अलीराजपुर, छतरपुर तथा झाबुआ हुये कोरोना फ्री
मध्य प्रदेश: नगरीय निकायों में संविदा से भरे जाएंगे खाली पद, इन पदों पर होगी नियुक्ति
1 जून से खुलेंगे मध्य प्रदेश के सभी राष्ट्रीय उद्यान, करना होगा कोविड गाइडलाइन का पालन
मध्य प्रदेश के 6 जिलों में शुरू हुई अनलॉक की प्रक्रिया, कर्फ्यू में दी जाएगी छूट
मध्य प्रदेश के 6 जिलों में शुरू हुई अनलॉक की प्रक्रिया, कर्फ्यू में दी जाएगी छूट
Leave a Reply