अहमदाबाद. गुजरात में दस्तक दे चुके मानसून की आखिकार मध्य गुजरात में भी एंट्री हो गई. इस तरह अब मानसून पूरे राज्य में छा चुका है. शुक्रवार को वडोदरा में झमाझम बरसात के बाद आज अहमदाबाद के कई इलाकों में सुबह से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है. वहीं, मौसम विभाग ने जामनगर, द्वारका समेत सौराष्ट्र के कई जिलों में आगामी दो दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
सौराष्ट्र में मौसम खराब होने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, सौराष्ट्र में मूसलाधार बारिश के साथ 50-60 प्रति घंटे की स्पीड से तेज हवाएं चल सकती हैं. इसके चलते दो दिनों तक मछुआरों को समुद्र की न जाने की सलाह दी गई है. वहीं, सौराष्ट्र में लोगों को भी सावधानी रखने की सलाह दी जा रही है. साबरकांठा में आज सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रही है. सुबह 6 बजे से 9 बजे तक ही 14 मिमी बारिश दर्ज की गई.
आणंद में 4 घंटे में ही हो गई 7 इंच बारिश
बता दें, शुक्रवार को आणंद जिले में बादल फटने जैसे हालात बन गए थे. शुक्रवार सुबह (6 बजे से 10 बजे तक) शहर व आसपास के गांवों में 4 घंटे में ही 7 इंच बारिश होने से बाढ़ के हालात बन गए थे. निचले इलाकों में स्थित घरों में पानी भर जाने से लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है.
लगातार दूसरे साल अच्छे मानसून का पूर्वानुमान
समय पर मानसून के आगमन के चलते राज्य में लगातार दूसरे साल भी अच्छी बारिश की उम्मीद है. राज्य में अब तक औसतन 32.83 मिमी बारिश हुई है, जो कुल बारिश का 3.91 फीसदी है. सिर्फ कच्छ में सामान्य वर्षा को छोड़कर, उत्तरी गुजरात क्षेत्र में 3.40, मध्य पूर्व क्षेत्र में 3.96, सौराष्ट्र में 3.01 प्रतिशत और दक्षिण गुजरात में 4.86 प्रतिशत बारिश हो चुकी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-गुजरात में साबरमती नदी के पानी में मिला कोरोना वायरस, सभी सैंपल पाए गए पॉजिटिव
गुजरात के आणंद में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक-कार की टक्कर में 10 की मौत
Leave a Reply