अब जबलपुर में होगी नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन के मास्टर माइंड से पूछताछ, गुजरात से लेकर आ रही पुलिस, देखे वीडियो

अब जबलपुर में होगी नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन के मास्टर माइंड से पूछताछ, गुजरात से लेकर आ रही पुलिस, देखे वीडियो

प्रेषित समय :20:23:51 PM / Tue, Jun 15th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. गुजरात के मोरबी से नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाकर देश भर में बेचने वाले कारोबारी पुनीत शाह, कौशल वोरा व  सुनील मिश्रा को जबलपुर पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है, जिन्हे लेकर पुलिस की टीम गुजरात से लेकर जबलपुर के लिए रवाना हो गई है, यहां पर तीनों से पूछताछ की जाएगी कि जबलपुर में कितने नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचे है.

बताया जाता है कि नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन के मामले में गुजरात के मोरबी से जबलपुर आई पुलिस ने अधारताल से दवा कारोबारी सपन जैन को गिरफ्तार किया था, इसके पकड़े जाने के बाद जबलपुर में मामले का भंडाफोड़ हुआ और पुलिस ने सिटी अस्पताल के संचालक सरबजीतसिंह मोखा, उनक ी मैनेजर सोनिया खत्री, अस्पताल में दवा दुकान चलाने वाले देवेश चौरसिया, पत्नी जसमीत, बेटे हरकरण को हिरासत में लिया, इसके बाद पुलिस की टीम ने सरबजीतसिंह मोखा को रिमांड पर लेकर पूछताछ की, यहां तक कि मोरबी से नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन के सौदागर पुनीत शाह , कौशल वोरा व सुनील मिश्रा को जबलपुर लाकर पूछताछ करने की तैयारी में रही, इसके लिए न्यायालय से प्रक्रिया पूरी करने के बाद इन्हे प्रोटक्शन रिमांड मिल गया है, तीनों आरोपियों को लेकर जबलपुर पुलिस की टीम जबलपुर के लिए रवाना हो गई है. अब ऐसा कहा जा रहा है कि तीनों को जबलपुर लाने के बाद सिटी अस्पताल के संचालक सरबजीतसिंह मोखा को भी फिर से रिमांड पर लेकर सभी को बिठाकर पूछताछ की जाएगी. गौरतलब है कि नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन की एक खेप मोखा पर लेने का आरोप है, इनके इशारे पर मरीजों को नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाए गए थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में दो सड़क दुर्घटनाओं में दो की मौत, दो घायल

जबलपुर में में ट्रांसफर कृषि अधिकारी का मोबाइल मांगकर पड़ोसी ने अपने खातेकर लिए 2.40 लाख रुपए

खेल-खेल में मासूम बच्चे ने निगल लिया एक इंच का स्क्रू, जबलपुर मेडिकल अस्पताल में डाक्टरों ने एंडोस्कोपी कर निकाला

एमपी के जबलपुर में नाली के विवाद पर बदमाशों ने खेला खूनी खेल, दो परिवारों पर ताबड़तोड़ हमले, एक की मौत, 4 गंभीर

जबलपुर : कर्मचारियों के रेस्ट हाउस श्वेताम्बरी को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी, डबलूसीआरईयू ने जताया विरोध

Leave a Reply