प्रेमिका रूठी तो दूसरी शादी करने चला था प्रेमी, पुलिस तक पहुंचा मामला तो दोनों को मिलाया

प्रेमिका रूठी तो दूसरी शादी करने चला था प्रेमी, पुलिस तक पहुंचा मामला तो दोनों को मिलाया

प्रेषित समय :15:22:49 PM / Sat, Jun 19th, 2021

कटनी. मध्य प्रदेश के कटनी से अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक प्रेमिका रूठ गई और उसने जैसे ही सुना कि उसका प्रेमी सौतन लाने की बात कर रहा है तो उसकी शिकायत लेकर थाने जा पहुंची. उसके बाद वहीं थाने में ही लव कपल की न केवल जयमाल हुई, बल्कि ढोल-नगाड़ों के साथ बारात भी निकली. बारातियों में पुलिस भी शामिल हुई. परजिनों ने वर-वधू को आशीवाज़्द दिया और डोली रवाना हो गई.

अनोखी शादी का ये मामला था कटनी जिले के बरही थाने का. बरही थाना प्रभारी टीआई संदीप आयाची ने बताया कि बिचपुरा के रहने वाले रामलाल और हदरहटा की रहने वाली केश कली लंबे समय से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. दोनों के बीच अनबन होती तो केश कली रूठकर घर चली जाती. उन्होंने बताया कि इस बार भी किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और लड़की अपने घर चली गई.

बताया जाता है कि रामलाल ने केश को कई कई बार समझाया और उसे साथ रहने को कहा. लेकिन, लड़की नहीं मानी और उसे छोड़कर चली गई. इस बीच रामलाल को कुछ नहीं सूझा तो उसने दूसरी शादी करने की बात लड़की से कही. ये जानकर लड़की और उसके घरवाले थाने पहुंच गए और पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने युवक को थाने बुलाया. पूछताछ में युवक ने पुलिस को बताया कि वह उसके साथ रहना चाहता है, लेकिन लड़की मानने को ही तैयार नहीं है.

पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश दी और थाने में ही शादी करा दी. पूरे विधि-विधान के साथ दोनों की धूम-धाम से शादी हुई. वर-वधु ने एक-दूसरे को जय माल पहनाई. इसके बाद थाने से बारात भी मंदिर तक निकाली गई. पुलिसकर्मी बाराती बने. वर-वधु को घर भेजने के दौरान पुलिस ने उन्हें पांच बर्तन और 500 रुपए नकद उपहार स्वरूप भी दिए. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में 6 नये जजों की नियुक्ति, देर शाम जारी हुए आदेश

मध्य प्रदेश के धार जिले में पति का गुप्तांग काटकर की हत्या, फिर खुद भी फांसी पर झूल गई पत्नी

मध्य प्रदेश: नशे में धुत 3 कॉन्स्टेबलों ने ASP को जमकर पीटा, FIR हुई दर्ज

सीएम चौहान की बड़ी घोषणा, मध्य प्रदेश में बिल्डिंग परमिशन के लिये पेड़ लगाना होगा अनिवार्य

मध्य प्रदेश के 32 जिले आये ग्रीन जोन में, अलीराजपुर, छतरपुर तथा झाबुआ हुये कोरोना फ्री

Leave a Reply