भारतीय टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया रिचार्ज प्लान पेश किया है. इस रिचार्ज प्लान की कीमत 456 रुपये है, जिसमें यूज़र को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 60 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है. साथ ही इसमें 50 GB डेटा और 100 SMS रोजाना के दिए जाते हैं. ये प्लान वोडाफोन आईडिया में मिलने वाले 449 रुपये के प्लान के जैसा ही है. आइए इस प्लान के बारे में आपको विस्तार में बताते हैं...
एयरटेल का नया 456 वाला प्लान: एयरटेल ने अपने यूज़र्स के लिए नया रिचार्ज प्लान पेश कर दिया है, जिसकी कीमत 456 रुपये है. एयरटेल के इस प्लान में यूज़र को 50 GB डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी दी जाती है.
कंपनी के इस प्लान की वैलिडिटी पूरे 60 दिनों की है, जिसमें यूज़र को हर दिन के 100 SMS दिए जाते हैं. 50 GB डेटा का पूरा इस्तेमाल करने के बाद यूज़र को 1MB के लिए 50 पैसे का शुल्क देना पड़ेगा. रोजाना के 100 SMS खत्म होने के बाद यूज़र को लोकल SMS के लिए 1 रुपये और नेशनल SMS भेजने के लिए 1.5 रुपये का शुल्क देना होगा.
यूज़र्स को इस प्लान में अमेज़न प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का मुफ्त ट्रायल पूरे 30 दिनों के लिए दिया जाता है. इसके साथ ही इस प्लान में यूज़र को एयरटेल Xstream Premium और Wynk म्यूजिक का फ्री एक्सेस दिया जाता है. इस प्लान को खरीदने पर यूज़र्स को एक साल के लिए Shaw Academy के ऑनलाइन कोर्स का फ्री एक्सेस और FASTag रिचार्ज पर 100 रुपये का कैशबैक भी दिया जाता है.
एयरटेल का 456 रुपये वाला प्लान कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है. यूज़र इस प्लान का रिचार्ज करने के लिए गूगल पे, एयरटेल थैंक्स ऐप, Paytm और अन्य ऑनलाइन ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.
वोडाफोन आईडिया का 449 वाला प्लान
वोडाफोन आईडिया के 449 रुपये वाले प्लान में यूज़र को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है , जिसकी वैलिडिटी 56 दिनों की होती है. इसमें यूज़र को 4GB डेटा और 100 SMS प्रतिदिन के लिए दिए जाते हैं.
इस प्लान में यूज़र्स को बिंज ऑल नाईट, वीकेंड डेटा रोलओवर और Vi Movies & TV का फ्री एक्सेस भी दिया जाता है. एयरटेल का 456 रुपये वाला नया प्लान VI के 449 वाले प्लान को टक्कर देता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Jio का 599 vs Vi का 699 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान, जानें कौन बेस्ट
एयरटेल लाया धांसू प्लान, एक दिन में यूज कर सकते हैं 50GB डेटा
Vodafone Idea का दमदार प्लान! 699 रुपये में मिलेगा डबल कीमत का फायदा
जियो के 5 नए प्रीपेड प्लान में नहीं है कोई डेली डेटा लिमिट, जानिए और क्या हैं खूबियां
स्मोकिंग छोड़ने के लिए खुद को करें प्रोत्साहित, कुछ इस तरह बनाएं प्लान
Leave a Reply