आज का दिनःगुरुवार 24 जून 2021, कुछ खास है हर पूर्णिमा!

आज का दिनःगुरुवार 24 जून 2021, कुछ खास है हर पूर्णिमा!

प्रेषित समय :20:21:31 PM / Wed, Jun 23rd, 2021

- प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी
* हर माह की पूर्णिमा के अवसर पर कोई न कोई पर्व अवश्य मनाया जाता हैं.
* पूर्णिमा का हिन्दू धर्म में विशेष महत्व है.
* कहा जाता है कि कोई भी शुभ कार्य श्रीगणेश पूजा से प्रारंभ करना चाहिए तथा कार्य सम्पन्न हो जाने पर सत्यनारायण देव की पूजा करनी चाहिए.
* सत्यनारायण देव और चन्द्र देव की पूजा के लिए पूर्णिमा सर्वश्रेष्ठ अवसर माना जाता है.
* वैसे भी इस दिन का भारतीय जनजीवन में विशेष धार्मिक-सामाजिक महत्व है...
* ज्येष्ठ महीने की पूर्णिमा के दिन वट सावित्री व्रत होता है.    
* आषाढ़ पूर्णिमा, गुरु पूर्णिमा होती है, इस दिन गुरु पूजा होती है.
* श्रावण की पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है.
* भाद्रपद की पूर्णिमा के दिन उमा महेश्वर व्रत होता है.
* अश्विन की पूर्णिमा के दिन शरद पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता है.
* कार्तिक की पूर्णिमा के दिन देव दिवाली मनाते हैं.
* मार्गशीर्ष की पूर्णिमा के दिन श्री दत्तात्रेय जयंती होती है.
* पौष की पूर्णिमा पर शाकंभरी जयंती मनाई जाती है. 
* माघ की पूर्णिमा के दिन श्री भैरव जयंती मनाई जाती है.
* फाल्गुन की पूर्णिमा के दिन होली का पर्व मनाया जाता है.  
* चैत्र माह की पूर्णिमा, हनुमान जयन्ती होती है.
* वैशाख माह की पूर्णिमा के दिन बुद्ध पूर्णिमा होती है.
* जिस व्यक्ति को पूर्णिमा के दिन मानसिक तनाव होता है या परेशानी होती है तो उस व्यक्ति को शिव पूजा करनी चाहिए और चन्द्र की वस्तुओं का दान करना चाहिए.
* चन्द्र के अशुभ प्रभाव को समाप्त करने के लिए माता की सेवा करें, माता का आशीर्वाद प्राप्त करें, माता की दुआएं शुभ फल प्रदान करती हैं.

- आज का राशिफल -

मेष राशि:- आज ऑफिस में मंदगति से काम होगा. स्टूडैंट्स का पढ़ाई से ध्यान हटेगा. प्रॉपर्टी से लाभ होगा. असरदार लोगों से लाभ होगा.

वृष राशि:- आज  लोगों से कॉन्टेक्ट बढ़ेगा. मनोरंजन का सुख मिलेगा. डेली रूटीन का पूरा प्रोग्राम व्यवस्थित होगा.

मिथुन राशि:- आज लोगों से कहासुनी होगी. मांगलिक कार्य में जाएंगे. यंगस्टर्स को टीमवर्क से लाभ होगा. सहकर्मियों को विश्वास में लेंगे.

कर्क राशि:- आज विपरीत लिंग से रुझान बढ़ेगा. जीवनसाथी से ईमानदारी बरतें. स्टूडैंट्स का पढ़ाई में मन लगेगा. नौकरी में नए अवसर मिलेंगे.

सिंह राशि:- आज मान-सम्मान में वृद्धि होगी. लेन-देन के कारण टेंशन के संकेत हैं. बहसबाज़ी के योग हैं.

कन्या राशि:- आज असरदार शख्स पर पैसा खर्च होगा. पढ़ाई में मन लगेगा. फोन से जरूरी खबर मिलेगी. नई बिज़नैस डील फाइनलाईज़ न करें.

तुला राशि:- आज पैसे की परेशानी सुलझेगी. किसी खास परिचय से बिजनैस में लाभ पहुंचेगा. पारिवारिक मामलात में मदद की जरूरत पड़ेगी. 

वृश्चिक राशि:- आज  थोड़ी मेहनत से लाभ मिलेगा. नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू होगा. जीवनसाथी व बच्चों संग समय बिताने से खुशी मिलेगी.

धनु राशि:- आज  अनुभवी व्यक्ति से लाभ उठाएंगे. स्टूडैंट्स का कंसन्ट्रेशन बढ़ेगा. स्वास्थ्य चिंतित करेगा. प्रॉपर्टी के लंबित मामले हल होंगे.

मकर राशि:- आज  छिटपुट झगड़े सूझ-बूझ से हल होंगे. बुजुर्गों की वजह से चिंता होगी. उलझनें कम होंगी. बिजनैस में जोखिम से लाभ होगा.

कुम्भ राशि:- आज  बदहज़मी के योग हैं. ऑफिस में विरोधी षड़यंत्र करेंगे. परिजनों के साथ अधिक वक्त बिताएंगे. मित्रों से झगडे़ निपटेंग .

मीन राशि:- आज असरदार लोगों का साथ मिलेगा. पारिवारिक शांति रहेगी. दुविधावश मुनाफे में अड़चनें आएंगी. अनुभवीजन से सलाह लेंगे.

* आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ)  वाट्सएप नम्बर 9131366453 

* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.

- गुरुवार का चौघडिय़ा -
दिन का चौघडिय़ा               रात्रि का चौघडिय़ा
पहला- शुभ                           पहला- अमृत
दूसरा- रोग                            दूसरा- चर
तीसरा- उद्वेग                      तीसरा- रोग
चौथा- चर                            चौथा- काल
पांचवां- लाभ                       पांचवां- लाभ
छठा- अमृत                        छठा- उद्वेग
सातवां- काल                        सातवां- शुभ
आठवां- शुभ                        आठवां- अमृत

* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है 
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय पंरपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है! 

- पंचांग-
गुरुवार, 24 जून, 2021
वट पूर्णिमा व्रत
कबीर दास जयंती
ज्येष्ठ पूर्णिमा
शक सम्वत 1943  प्लव
विक्रम सम्वत 2078
काली सम्वत 5123
दिन काल 13:58:05
मास ज्येष्ठ
तिथि पूर्णिमा - 24:11:28 तक
नक्षत्र ज्येष्ठा - 09:11:28 तक
करण विष्टि - 13:52:01 तक, बव - 24:11:28 तक
पक्ष शुक्ल
योग शुभ - 06:05:09 तक, शुक्ल - 26:15:08 तक
सूर्योदय 05:24:18
सूर्यास्त 19:22:24
चन्द्र राशि वृश्चिक - 09:11:28 तक
चन्द्रोदय 19:11:00
चन्द्रास्त चन्द्रास्त नहीं
ऋतुवर्षा
अग्निवास आकाश - 12:09 ए एम, जून 25 तक,पाताल
दिशा शूल दक्षिण
नक्षत्र शूल पूर्व - 09:11 ए एम तक
नक्षत्र शूल पूर्व - 09:11 ए एम तक
पूर्व - 09:11 ए एम से पूर्ण रात्रि तक
राहु वास दक्षिण

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बुद्ध पूर्णिमा के दिन चांद धरती के सबसे करीब आ जाता ,इसलिए कुछ बड़ा दिखता

हरिद्वार महाकुंभ : चैत्र पूर्णिमा पर सभी अखाड़ों का अंतिम शाही स्नान संपन्न, पहुंचे 30 हजार श्रद्धालु

चैत्र पूर्णिमा: हनुमान जन्मोत्सव

पूर्णिमा तिवाड़ीः महिला सशक्तीकरण आज के युग में....

माघ पूर्णिमा पर स्नान कर देवता करते है देवलोक गमन!

Leave a Reply