नई दिल्ली. दिल्ली स्थित छत्रसाल स्टेडियम में 4 मई की रात हुए युवा पहलवान सागर धनकड़ हत्याकांड में फंसे ओलंपियन सुशील पहलवान को पुरानी से नई जेल में बदली कर दी है. साथ ही आदेश दिया है कि सुशील कुमार अब आने वाले समय में न्यायिक हिरासत की अवधि तिहाड़ जेल में बंद रहकर काटेंगे.इसी बीच में एक दो बार उन्होंने मंडोली जेल में भी खुद की सुरक्षा मजबूत किए जाने संबंधी सवाल उठाए थे. अब दिल्ली की कोर्ट ने सुशील कुमार पहलवान को तिहाड़ जेल में बंद रखने का आदेश दिया है तिहाड़ जेल महानिदेशालय की नियमावली के मुताबिक, कैदियों को उनके नाम के अक्षर (अल्फावेटिकली) के हिसाब से जेल नंबर तय करके उसमें कैद किया जाता है.
सुशील कुमार के नाम के मुताबिक उन्हें 1,2,3 या चार नंबर में से किसी भी जेल में बंद किया जा सकता है. हालांकि तिहाड़ जेल महानिदेशक संदीप गोयल के मुताबिक, “आरोपी को दो नंबर जेल में रखा जाएगा. नियमानुसार विचाराधीन कैदी की जो डाइट होती है. वही डाइट दी जाएगी. जहां तक जेल में किसी की सुरक्षा के इंतजाम करने की बात है. तो यह जिम्मेदारी कैदी की नहीं, जेल प्रशासन की होती है. हम मजबूत सुरक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इसलिए हर कैदी की तरह उनको (सुशील पहलवान) भी सुरक्षा देंगे.” हालांकि दूसरी ओर सूत्रों की माने तो, दो नंबर जेल में बंद करके उन्हें रखे जाने की संभावना बहुत कम है.
क्योंकि जेल नंबर- 2 में ही लंबे समय से सुशील पहलवान का धुर-विरोधी गैंगस्टर नीरज बवानिया बंद है. नीरज बवानिया और भारत के बाहर छिपे हुए गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी के बीच भी संबंध ठीक नहीं है. काला जठेड़ी छत्रसाल हत्याकांड वाली रात तक सुशील पहलवान का खुला सपोर्ट कर रहा था.
जेल के ही एक सूत्र के मुताबिक. “अभी तो सुशील कुमार को तिहाड़ की मेन जेल में वैसे भी नहीं भेजा जाएगा. क्योंकि 10 दिन वो क्वारंटीन पीरियड तिहाड़ के क्वारंटीन सेंटर में ही काटेगा. उसके बाद ही फिर दिल्ली जेल महानिदेशालय इस तरह के हर कैदी की सिक्यॉरिटी स्क्रीनिंग खुद करता है. लिहाजा उसे किसी भी कैदी को कहीं भी किसी भी जेल में रखने का अधिकार है. ऐसे में सुशील कुमार को सबसे सुरक्षित स्थान पर ही रखने का प्रयास होगा.”
जानकारी के मुताबिक, सुशील कुमार को तिहाड़ जेल के भीतर भी बाकी तमाम कैदियों की तरह ही नॉर्मल खाना दिया जाएगा. सुबह के वक्त नाश्ते में जहां उसे चाय के साथ ब्रेड, मट्ठी या बिस्कुट मिलेगा. वहीं दोपहर और रात के खाने में पांच रोटी, एक कटोरी दाल, सब्जी पर गुजारा करना होगा. जबकि शाम करीब चार बजे एक चाय दी जाएगी. यहां उल्लेखनीय है कि सुशील कुमार ने हाईप्रोटीन डाइट के लिए कुछ दिन पहले कोर्ट का दरवाजा तक खटखटाया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जम्मू-कश्मीर के नेताओं के साथ बैठक के बाद बोले पीएम मोदी: कहा कम होगी दिल्ली और दिल की दूरी
इज़रायली दूतावास विस्फोट मामला: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 4 छात्रों को हिरासत में लिया
गर्मी से परेशान दिल्लीवासियों को एक हफ्ते और करना होगा बारिश का इंतजार
अब दिल्ली बीजेपी में रार, वॉट्सऐप ग्रुप से बग्गा सहित कई प्रवक्ताओं को निकाला
Leave a Reply