पनीर लबाबदार

पनीर लबाबदार

प्रेषित समय :10:42:15 AM / Sat, Jun 26th, 2021

पनीर की कोई न कोई डिश अक्‍सर हमारे घरों में बनती रहती हैं. आपने पनीर की कई तरह की डिश बनाई भी होंगी. वहीं अगर कुछ अलग हट कर बनाना हो, तो इस बार आप पनीर लबाबदार ट्राई कर सकते हैं. यह खाने में बहुत लजीज होता है ओर इसे बनाना भी बेहद आसान है. वहीं इसे आप कम समय में बना सकते हैं और यह सबको बेहद पसंद भी आएगा. तो देर किस बात की. आइए जानें पनीर लबाबदार बनाने का तरीका-

सामग्री

मटर के दाने-250 ग्राम

टमाटर-2

अदरक छोटी गांठ-एक

हरी मिर्च-एक

जीरा-1/2 छोटा चम्मच

काली मिर्च साबुत-4 से 5

लौंग-2

नमक-स्वादानुसार

हल्दी-1/4 छोटा चम्मच

धनिया पाउडर-एक छोटा चम्मच

लाल मिर्च पाउडर-1/4 छोटा चम्मच

गरम मसाला-1/4 छोटा चम्मच

धनिया - एक बड़ा चम्मच कटा हुआ

रिफाइंड तेल-एक बड़ा चम्मच

पनीर कसा हुआ- एक बड़ा चम्मच

पनीर लबाबदार विधि-

पनीर लबाबदार बनाने के लिए सबसे पहले अदरक छीलकर काट लें. साथ ही टमाटर, हरी मिर्च को मिक्सी में पीसकर पेस्ट बना लें. इसके बाद प्रेशर कुकर में तेल गरम करके इसमें जीरा, काली मिर्च और लौंग डालें. इसके बाद टमाटर का पेस्ट, नमक, हल्दी, धनिया और लाल मिर्च पाउडर डालकर इसे अच्छी तरह भूनें. फिर दो बड़े चम्मच पानी और मटर डालकर कुकर बंद कर दें. इसके बाद एक सीटी आने पर इसे आंच से उतार लें. प्रेशर निकल जाने पर कुकर खोलें. आपका जायकेदार पनीर लबाबदार तैयार है. इसके बाद इस पर कसा हुआ पनीर, गरम मसाला और हरा धनिया डालकर परोसें. सब खुश हो जाएंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पोषक तत्वों से भरपूर यम्मी पनीर नगेट्स

पनीर काली मिर्च

संडे को बनाएगा स्पेशल- क्रिस्पी चीज़ पनीर टिक्का

पनीर मंचूरियन

क्रिस्पी पनीर नगेट्स

Leave a Reply