RSS की सरकार के जाते ही सुधरेंगे भारत-पाकिस्तान संबंध : इमरान खान

RSS की सरकार के जाते ही सुधरेंगे भारत-पाकिस्तान संबंध : इमरान खान

प्रेषित समय :11:14:48 AM / Sat, Jun 26th, 2021

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान मोदी सरकार के साथ रिश्तों को लेकर हमेशा से कंफ्यूज रहे हैं। हाल में ही अमेरिकी मीडिया को दिए इंटरव्यू में इमरान खान ने कहा मोदी सरकार की सत्ता से विदाई के बाद भारत-पाकिस्तान से संबंध सुधर जाएंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ की विचारधारा से चलने का आरोप भी लगाया। इससे पहले इमरान ने भारत में 2019 में हुए लोकसभा चुनावों के पहले कहा था कि अगर नरेंद्र मोदी दोबारा पीएम बनते हैं तो कश्मीर को लेकर बातचीत आगे बढ़ सकती है।

एक अखबार के रिपोर्टर ने इमरान खान से पूछा कि अगर मोदी सरकार सत्ता छोड़ती है तो क्या भारत-पाकिस्तान संबंध सुधरेंगे। इसके जवाब में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने लंबी-चौड़ी भूमिका बनाते हुए कहा कि वह भारत को किसी भी अन्य पाकिस्तानी से बेहतर जानते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें भारत से किसी भी दूसरे देशों की अपेक्षा अधिक प्यार और सम्मान मिला है क्योंकि क्रिकेट एक बड़ा खेल है। दोनों देशों में लगभग एक धर्म है।

उन्होंने कहा कि जब वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने सबसे पहले नरेंद्र मोदी से संपर्क किया। उन्होंने इस बातचीत में भारत के पीएम से कहा कि उनका उद्देश्य पाकिस्तान में गरीबी को कम करना है। इमरान ने डींगे हांकते हुए आगे बताया कि इसलिए उन्होंने पीएम मोदी के कहा कि गरीबी दूर करने के लिए सबसे अच्छा तरीका यह होगा कि भारत और पाकिस्तान के बीच सामान्य, सभ्य व्यापारिक संबंध हों। इससे दोनों देशों को फायदा होगा।

इमरान खान ने दावा किया कि हमने हमेशा कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। मुझे लगता है कि यह आरएसएस की एक अजीब विचारधारा है। इसी विचारधारा से पीएम नरेंद्र मोदी का भी संबंध है। इसलिए आपके सवाल का जवाब 'हां' हैं। अगर कोई और भारतीय नेतृत्व होता, तो मुझे लगता है कि हमारे उनके साथ अच्छे संबंध होते। और हां, हमने बातचीत के जरिए अपने सभी मतभेदों को सुलझा लिया होता।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

भारत की पाकिस्तान को दो टूक, संबंधों को लेकर हम पुराने रुख पर कायम

महबूबा मुफ्ती ने फिर अलापा पाकिस्तान राग, प्रधानमंत्री के साथ बैठक के बाद कही ये बात

पाकिस्तान में मोस्ट वांटेड हाफिज सईद के घर के बाहर हुआ भीषण धमाका, कम से कम 2 लोगों की मौत, 15 घायल

पाकिस्तान अपनी राष्ट्रीय नीति के तौर पर आतकंवादियों को पेंशन देता है: पवन कुमार

जम्मू-कश्मीर पर सर्वदलीय बैठक से पहले बौखलाया पाकिस्तान, भारत को दी चेतावनी

Leave a Reply