नई दिल्ली. दो दिन की राहत के बाद एक बार फिर कोरोना के नए मरीजों की संख्या ने पचास हजार का आंकड़ा पार कर लिया. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 50,040 नए कोरोना केस आए और 1258 लोगों की जान चली गयी. वहीं देश में रिकरवी रेट बढ़कर 96.75 प्रतिशत पर पहुंच गया. देश में अभी 5,86,403 एक्टिव मरीज हैं, जिनका अस्पतालों में या घरों में इलाज चल रहा है.
गौरतलब है कि शनिवार को 48,698 नए कोरोना केस आए थे और 1183 संक्रमितों की मौत हुई थी. इससे पहले 21 जून को 42,640 मामले आए थे.बीते दिन 64 लाख 25 हजार टीके लगाए गए. वहीं अब तक 32 करोड़ 17 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
वहीं देश में अब तक कोरोना संक्रमण के तीन करोड़ 2 लाख 33 हजार 183 लाख मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से दो करोड़ 95 लाख 51 हजार 029 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं फिलहाल देख में 5 लाख 68 हजार 403 एक्टिव मामले हैं, जबकि अब तक 3 लाख 95 हजार 751 लोगों की मौत हो चुकी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-फर्जी कैम्प में कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद बिगड़ी टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती की तबीयत
तीन दिन बाद 50 हजार के नीचे आए कोरोना के नए केस, 24 घंटे में 1183 लोगों की मौत
विकराल हो रहा है कोरोना का डेल्टा वेरिएंट, 85 देशों में सामने आए मामले
Leave a Reply