तीन दिन बाद 50 हजार के नीचे आए कोरोना के नए केस, 24 घंटे में 1183 लोगों की मौत

तीन दिन बाद 50 हजार के नीचे आए कोरोना के नए केस, 24 घंटे में 1183 लोगों की मौत

प्रेषित समय :10:16:53 AM / Sat, Jun 26th, 2021

नई दिल्‍ली. देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम जरूर हुई है, लेकिन कई बार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ भी जा रही है. पिछले तीन दिन से लगातार देश में कोरोना के नए केस 50 हजार से ऊपर जाने के बाद आज कुछ राहत मिलती दिखाई दे रही है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 48 हजार 698 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1183 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या अब 3 करोड़ 1 लाख 83 हजार 143 हो गई है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कोरोना से 5 लाख 95 हजार 565 एक्टिव केस हैं, जबकि 2 करोड़ 91 लाख 93 हजार 85 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं अब तक कोरोना से 3 लाख 94 हजार 493 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अब तक 31,50,45,926 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. पिछले 25 घंटे में 61,19,169 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को आठ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से उन जिलों में प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण बढ़ाने के साथ ही भीड़ को रोकने, व्यापक जांच करने जैसे रोकथाम उपाय करने का आग्रह किया, जहां कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस स्वरूप का पता चला है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने तमिलनाडु, राजस्थान, कर्नाटक, पंजाब, आंध्र प्रदेश, जम्मू कश्मीर, गुजरात और हरियाणा को लिखे पत्रों में इन उपायों का सुझाव दिया है.

उन्होंने राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से यह सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया कि कोविड-19 संक्रमित पाये गए लोगों के पर्याप्त नमूने तत्काल भारतीय सार्स-सीओवी-2 जीनोमिक कंसोर्सिया की निर्दिष्ट प्रयोगशालाओं में भेजे जाएं, ताकि क्लीनिकलमहामारी विज्ञान संबंधी सहसंबंध स्थापित किए जा सकें.

!

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

विकराल हो रहा है कोरोना का डेल्टा वेरिएंट, 85 देशों में सामने आए मामले

ऑडिट कमेटी की रिपोर्ट में खुलासा: कोरोना की दूसरी लहर के दौरान दिल्ली ने बढ़ा-चढ़ा कर बताई थी ऑक्सीजन की मांग

डेल्टा प्लस वेरिएंट के कहर के बीच महाराष्ट्र में फिर बढ़ने लगे कोरोना केस, तीसरी लहर की आशंका

देश में 3 करोड़ के पार पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, अब तक 3.93 लाख लोगों की मौत

अमेरिकी वैज्ञानिक को मिला गायब डाटा, दावा- वुहान लैब से ही फैला था कोरोनावायरस

एमपी के जबलपुर ने जीती कोरोना से जंग, आज एक भी मामला नहीं आया, 14 डिस्चार्ज

Leave a Reply