पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित तिलवारा क्षेत्र में कार सवार बदमाशों ने बयान बदलने सुशांत उर्फ मधु जैन को रोककर हमला कर दिया, यहां तक कि कार में जमकर तोडफ़ ोड़ कर दी. हमले में सुशांत के शरीर पर गंभीर चोटें आई, हमलावरों ने क्षेत्र में जमकर कोहराम मचाया, यहां तक कि राह चलते लोगों के साथ भी मारपीट की. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने घायल सुशांत को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाकर सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुलाटी पेट्रोल पम्प के समीप घसीन एग्रो पालिस अपार्टमेंट निवासी सुशांत उर्फ मधु जैन उम्र 32 वर्ष के प्लाट से कुख्यात बदमाश रामरुद्र यादव अपने साथियों के साथ दो ट्रक लूटकर ले गया था, इस मामले को लेकर सुशांत बयान बदलने के लिए लगातार दबाव दिया जा रहा था, धमकियां दी जा रही. सुशांत ने इन सारी बातों पर ध्यान नही दिया, सुशांत उर्फ मधु जैन दोपहर एक बजे के लगभग अपनी फर्चुनर कार से लम्हेटा जाने के लिए अपने घर से निकला, जब वह अंधमूक बायपास से आगे बढ़ रहा था, इस दौरान स्कार्पियो, वेरेना कार व क्रेटा कार से रामलखन यादव, अज्जू, अनिल, धर्मेन्द्र यादव, हिमांशु ठाकुर, दिवाकर व राजा यादव सहित अन्य लोग ने घेराबंदी कर रोक लिया, जिन्होने धमकी देते हुए कहा कि रामरुद्र यादव के खिलाफ दिए हुए बयान बदल दो, सुशांत के मना करने पर बदमाशों ने बेसवाल के डंडे, तलवार व लोहे की राड से कार में तोडफ़ोड़ करते हुए हमला कर दिया, हमले में सुशांत के शरीर पर गंभीर चोटें आई.
हमले से घायल सुशांत की चीख पुकार सुनकर आसपास से गुजर रहे लोग रुक गए, जिन्हे बदमाशों ने घातक हथियारों दिखाते हुए खदेड़ दिया, दिन दहाड़े बदमाशों ने जमकर कोहराम मचाया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने घायल सुशांत उर्फ मधु जैन को खून से लथपथ हालत में निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां पर सुशांत की हालत को देखते हुए भरती कर लिया, पुलिस ने बलवा व हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जियो मार्ट की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर जबलपुर की महिला व्यवसायी से 15 लाख की ठगी
जियो मार्ट की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर जबलपुर की महिला व्यवसायी से 15 लाख की ठगी
जियो मार्ट की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर जबलपुर की महिला व्यवसायी से 15 लाख की ठगी
Leave a Reply