जबलपुर में संडे अनलॉक होने के साथ ही बाजारों में बढ़ी चहल-पहल

जबलपुर में संडे अनलॉक होने के साथ ही बाजारों में बढ़ी चहल-पहल

प्रेषित समय :18:00:39 PM / Sun, Jun 27th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में संडे अनलॉक के बाद ही बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई, कफ्र्यू हटने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली, लोग घरों से खरीददारी करने के लिए निकले, हर तरफ लोग परिवारों के साथ घूमने निकले, लम्बे समय बाद संडे अनलॉक होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है.

                         कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद मध्यप्रदेश के कई शहर लॉक डाउन की जद में आ गए, जबलपुर भी शामिल रहा, कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के बाद सोमवार से शनिवार तक तो राहत मिल गई, लेकिन संडे लॉक ही रहा, लोग संडे लॉक खुलने का इंतजार करते रहे, लेकिन जैसे ही मरीजों की संख्या कम हुई तो संडे को भी अनलॉक हो गया. संडे के अनलॉक होने की खबर शहर में आग की तरह फैल गई, लोगों ने राहत की सांस ली, आज सुबह से ही बाजार में लोगों की आवाजाही शुुरु हो गई, हर तरफ चहल-पहल दिखाई दी, आज भी शहर में संडे का बाजार करने का लोगों का अपना एक अलग ही मजा है, कपड़ों का बाजार हो या सब्जी, फल बाजार हर तरफ लोगों की भीड़ देखी गई, शहर के गोरखपुर, सदर, फुहारा, गढ़ा, बजरिया, लार्डगंज, रांझी, अधारताल, सिविक सेंटर, कमानिया, सराफा, निवाडग़ंज, कोतवाली बाजार में रौनक रही, व्यापारियों के चेहरों पर खुशी नजर आई, हमेशा की तरह फुहारा, कमानिया, सराफा बाजार में जाम के हालात देखने को मिले, मछरहाई व गंजीपुरा बाजार में भी भीड़ का ऐसा ही आलम रहा, यहां पर जाम के कारण लोग रेंगते नजर आए. हालांकि लोगों में तीसरी लहर को लेकर एक डर भी है, जिसे लेकर लोग अभी से चिंता तो जाहिर कर रहे है, लेकिन सतर्कता नहीं बरत रहे है, कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या कम होने के साथ ही लोगों के मुंह से मास्क हटने लगा है, सोशल डिस्टेसिंग तो लगभग खत्म ही हो गई है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जियो मार्ट की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर जबलपुर की महिला व्यवसायी से 15 लाख की ठगी

जियो मार्ट की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर जबलपुर की महिला व्यवसायी से 15 लाख की ठगी

जियो मार्ट की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर जबलपुर की महिला व्यवसायी से 15 लाख की ठगी

Leave a Reply