नागपुर. महाराष्ट्र में एक बार फिर आरक्षण के मुद्दे पर राजनीति तेज होती दिख रही है. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने तो यहां तक कह दिया है कि उनकी पार्टी के सत्ता में आते ही स्थानीय निकायों में अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण की शुरुआत कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी ऐसा नहीं कर सकी तो वह सियासत छोड़ देंगे. बता दें कि ओबीसी आरक्षण को लेकर बीजेपी ने शनिवार को चक्का जाम किया था.
मुंबई में वेरायटी स्क्वायर चौक पर विरोध प्रदर्शन के दौरान बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र में चल रही गठबंधन की सरकार पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आरक्षण के मुद्दे पर जिस तरह से सरकार ने अपना रुख पलटा है उसे देखते हुए इस मुद्दे को अब बीजेपी संसद में उठाएगी. फडणवीस ने कहा कि आरक्षण से जुड़े मुद्दे का समाधान महाराष्ट्र में राज्य के स्तर पर हो सकता है. महाराष्ट्र सरकार चाहे तो एक कानून बनाकर ओबीसी आरक्षण को बहाल कर सकती है.
उन्होंने कहा कि इस तरह के कानून को पास करने के लिए केंद्र सरकार की जरूरत नहीं है. महाराष्ट्र को छोड़कर अन्य सभी राज्यों में ओबीसी आरक्षण मौजूद है. महाविकास अघाड़ी ने राज्य की जनता को गुमराह कर सत्ता तो हासिल कर ली लेकिन अब अपने वादे से मुकर रही है. बीजेपी महाराष्ट्र में चल रहे इस गठबंधन का पर्दाफाश करेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-डेल्टा प्लस वेरिएंट के 48 में से 21 मामले महाराष्ट्र में, स्थानीय स्तर पर ज्यादा प्रसार
महाराष्ट्र : दिल्ली से गोवा जा रही राजधानी एक्सप्रेस सुरंग में पटरी से उतरी, सभी यात्री सुरक्षित
महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के घर पर ED ने मारा छापा
डेल्टा प्लस वेरिएंट के कहर के बीच महाराष्ट्र में फिर बढ़ने लगे कोरोना केस, तीसरी लहर की आशंका
महाराष्ट्र में गरमायी आरक्षण की राजनीति, अब पंकजा मुंडे ने कहा ओबीसी के लिये भाजपा करेगी आंदोलन
महाराष्ट्र में अकेले चुनाव लडऩे वालों को जनता चप्पल मारेगी, उद्धव ठाकरे के इस बयान पर मचा बवाल
Leave a Reply