मुंबई। देशभर में डेल्टा प्लस वेरिएंट की चिंता के बीच महाराष्ट्र में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका बढ़ गई है। महाराष्ट्र में एक बार फिर से कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। डेल्टा प्लस वेरिएंट से जूझ रहे महाराष्ट्र में कोरोना के दैनिक मामले दस हजार के बेंच मार्क से नीचे होने के बाद भी मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है। गुरुवार को राज्य में 9844 लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए। बता दें कि महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वेरिएंट के भी लगातार मामले सामने आ रहे हैं।
पिछले साल मार्च में भारत में कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से ही महाराष्ट्र हमेशा से ही कोविड-19 मामलों का हॉटस्पॉट रहा है। कोरोना की दूसरी लहर में भी महाराष्ट्र में सबसे अधिक कोरोना केस देखने को मिले थे। यानी कोरोना से तबाह राज्यों में महाराष्ट्र टॉप पर रहा है। राज्य में पहला मामला 9 मार्च 2020 को पुणे में दर्ज किया गया था।
आंकड़ों की मानें तो महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के कुल मामलों की संख्या 6,007,431 है। वहीं, महाराष्ट्र में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 121,767 है, जबकि अब मरने वालों की कुल संख्या 119,859 हो गई है। महाराष्ट्र में मौतों का आंकड़ा सबसे अधिक पुणे का है। पुणे 16,456 मौतों के साथ सबसे आगे है, वहीं मुंबई में 15,348 मरीज जान गंवा चुके हैं।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-महाराष्ट्र में अकेले चुनाव लडऩे वालों को जनता चप्पल मारेगी, उद्धव ठाकरे के इस बयान पर मचा बवाल
महाराष्ट्र के तीन जिलों में मिला डेल्टा प्लस वेरिएंट, विशेषज्ञों ने दी तीसरी लहर की चेतावनी
महाराष्ट्र में तीसरी लहर की आशंका! पुणे में फिर लगा वीकेंड लॉकडाउन
महाराष्ट्र में दो से चार हफ्ते के अंदर आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर: टास्क फोर्स
महाराष्ट्र के कोल्हापुर में मराठा आरक्षण की मांग को लेकर शुरू हुआ मौन धरना प्रदर्शन
Leave a Reply