सोने की कीमत में गिरावट जारी, बढ़े चांदी के भाव

सोने की कीमत में गिरावट जारी, बढ़े चांदी के भाव

प्रेषित समय :12:19:06 PM / Mon, Jun 28th, 2021

नई दिल्ली. सोने की कीमतों में आज भी गिरावट जारी है. कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजार में सोना सस्ता हो गया है. सोमवार को एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 2 महीने के निचले स्तर 46,970 प्रति 10 ग्राम पर है. जबकि चांदी का भाव 0.26 फीसदी बढ़कर 68,049 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. बता दें भारत में सोने की दरें पिछले साल के उच्चतम स्तर से अभी भी लगभग 10,000 रुपये नीचे हैं.

ग्लोबल मार्केट की बात करें तो यहां भी सोने का भाव एक सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गया है. सप्ताह के निचले स्तर 1,770 डॉलर पर पहुंचने के बाद हाजिर सोना 0.2 फीसदी गिरकर 1,777 डॉलर प्रति औंस हो गया था.

24 कैरेट गोल्ड के भाव की बात करें तो 28 जून 2021 को राजधानी में कीमत 50320 रुपये प्रति 10 ग्राम है. इसके अलावा चेन्नई में 48510 रुपये, मुंबई में 47170 रुपये, कोलकाता में 49230 रुपये, बैंगलोर में 48120 रुपये, हैदराबाद में 48120 रुपये, जयपुर में 50320 रुपये, लखनऊ में 50320 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मुरादाबाद में जहरीली गैस से 4 की मौत, तहखाने में अवैध शराब के कारोबारी, उसके दो बेटों और नौकर का शव मिला

खरीदारी के चलते बढ़त के साथ हुई सेंसेक्स और निफ्टी में कारोबार की शुरुआत

शेयर बाजार में कारोबार की शानदार शुरुआत, 15600 के पार निकला निफ्टी

Leave a Reply