मुंबई. जून महीने के पहले कारोबारी दिन निफ्टी 50 और सेंसेक्स हरे सिग्नल में खुले हैं और निफ्टी 15600 और सेंसेक्स 52 हजार के पार ट्रेड कर रहा है. पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स तीन महीने की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचकर बंद हुए थे और दिन भर के कारोबार में एक बार 52 हजार के स्तर को भी पार किया था. वहीं दूसरी तरफ निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ था. एक दिन पहले सोमवार को सरकार ने मार्च 2021 तिमाही की जीडीपी के आंकड़े पेश किए थे जिसका आज बाजार पर असर दिख सकता है.
इसके अलावा एशियन स्टॉक मार्केट्स की बात करें तो इसमें मिला-जुला ट्रेंड दिखा. जापान के निक्केई में 0.11 फीसदी की तेजी और टॉपिक्स इंडेक्स में 0.17 फीसदी की तेजी रही. दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.5 फीसदी की तेजी रही. वॉल स्ट्रीट पर अमेरिकी स्टॉक्स में तेजी रही. एसएंडपी 500 इंडेक्स में 0.1 फीसदी और नैस्डेक कंपोजिट में 0.1 फीसदी की तेजी रही.
मई महीने के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स ने दिन भर के कारोबार में 52 हजार का स्तर भी पार किया था और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच कर बंद हुआ. सेंसेक्स दिन भर के कारोबार में 52 हजार के पार 52,013.22 प्वाइंट तक पहुंचा था.
हालांकि कारोबार की समाप्ति पर यह एक कारोबारी दिन पहले की तुलना में 514.56 प्वाइंट की बढ़त के साथ करीब तीन महीनों के शीर्ष 51937.44 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स पर 23 स्टॉक्स में तेजी रही थी. वहीं दूसरी तरफ निफ्टी दिन भर के कारोबार की समाप्ति पर एक कारोबारी दिन पहले की तुलना में 147.15 प्वाइंट की तेजी के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई 15,582.80 पर बंद हुआ था. निफ्टी पर 39 स्टॉक्स हरे सिग्नल में बंद हुए थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-लाल निशान पर खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में आयी गिरावट
हरे निशान में बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 98 अंकों की तेजी
शेयर बाजार में बहार, 379 उंक उछलकर 51 हजार के पार बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी में भी तेजी
सपाट बंद हुआ शेयर मार्केट, सेंसेक्स में गिरावट लेकिन निफ्टी में तेजी
खरीदारी के चलते मजबूत हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 200 अंकों की तेजी
शेयर मार्केट में खरीदारी: 111 अंक उछला सेंसेक्स, 50 हजार के पार हुआ बंद, निफ्टी में भी तेजी
Leave a Reply