जबलपुर. पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली लखनऊ जंक्शन -रायपुर-लखनऊ जंक्शन के मध्य गाड़ी संख्या 05305/05306 द्वि- साप्ताहिक गरीबरथ स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. यह गाड़ी जबलपुर मंडल के सतना एवं कटनी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी.
यह है ट्रेन की टाइमिंग
गाड़ी संख्या 05305 लखनऊ-रायपुर द्वि- साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 01.07.2021 से आगामी सूचना तक प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को लखनऊ जंक्शन स्टेशन से 14.10 बजे प्रस्थान कर बाँदा 18.18 बजे, सतना 21.30 बजे, कटनी 22.55 बजे और अगले दिन 07.05 बजे रायपुर स्टेशन पहुँचेगी.
इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 05306 रायपुर-लखनऊ जंक्शन द्वि- साप्ताहिक गरीबरथ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 02.07.2021 से आगामी सूचना तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को रायपुर स्टेशन से 12.05 बजे प्रस्थान कर, शहडोल 17.10 बजे, कटनी 19.45 बजे, सतना 21.10 बजे अगले दिन बाँदा 00.05 बजे और 05.10 बजे लखनऊ जंक्शन स्टेशन पहुँचेगी.
इस गाड़ी में 10 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं 02 जनरेटर कार सहित कुल 12 कोच रहेंगे. रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कानपुर सेंट्रल, बाँदा, चित्रकूट, सतना, कटनी, शहडोल, अनूपपुर, पेंड्रारोड़, उसलापुर एवं भाटापारा स्टेशनों पर रुकेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर-पुणे-जबलपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के दिन एवं समय में हुआ बदलाव
रेलवे में शुरू किया कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन, आईआरसीटीसी के जरिए शुरू हुई बुकिंग
जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर, हबीबगंज-अगरतला साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के संचालन की अवधि में विस्तार
पमरे से होकर यूपी-बिहार जाने वाली 9 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों को 17 जून तक बढ़ाया
Leave a Reply