नई दिल्ली/जबलपुर. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के तीन जोड़ी समर स्पेशल ट्रेने शुरू करने का एलान किया है. ये गाडिय़ां पूरी तरह से आरक्षित होंगी. इनमें पहली ट्रेन गोरखपुर-पनवेल-गोरखपुर है, जिसका नंबर 05063/05064 है. यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी. उत्तर रेलवे ने इन ट्रेनों के बारे में विस्तार से बताया है.
गोरखपुर से पनवेल के बीच
ट्रेन नंबर 05063 गोरखपुर से प्रत्येक रविवार और गुरुवार को खुलेगी. इसे 06-06-2021 से 27-06-2021 तक चलाया जाएगा. ट्रेन नंबर 05064 पनवेल से प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को चलेगी. इसे 07-06-2021 से 28-06-2021 तक चलाया जाएगा.
इन ट्रेनों में 3 टियर एसी, शयनयान और आरक्षित सेकेंड क्लास होगा. दोनों ट्रेनें खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा जंक्शन, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, ऊरई, झांसी जंक्शन, भोपाल जं., इटारसी जं., भुसावल जं., नासिकरोड, इगतपुरी और कल्याण स्टेशन पर रुकेंगी.
छपरा से पनवेल के बीच
दूसरी ट्रेन छपरा-पनवेल-छपरा है. इन ट्रेनों का नंबर 05193/05194 होगा. यह साप्ताहिक ट्रेन होगी. ट्रेन नबर 05193 छपरा से प्रत्येक शनिवार को खुलेगी. इसे 12-06-26-06-2021 तक चलाया जाएगा. ट्रेन नंबर 05194 प्रत्येक रविवार को पनवेल से खुलेगी. इसे 13-06-2021 से 27-06-2021 तक चलाया जाएगा. इन ट्रेनों में भी 3 टियर एसी, शयनयान और आरक्षित सेकेंड क्लास कोच होंगे. ये दोनों ट्रेनें बलिया, गाजीपुर सिटी, वाराणसी जं., प्रयागराज जं., सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी जं., भुसावल जं,, नासिक रोड, इगतपुरी और कल्याण स्टेशन पर रुकेगी.
गोरखपुर से आनंदविहार के बीच
तीसरी ट्रेन गोरखपुर-आनंदविहार (ट)-गोरखपुर होगी. इन ट्रेनों का नंबर (ह्लह्म्ड्डद्बठ्ठ ठ्ठह्वद्वड्ढद्गह्म्) 05195/05196 होगा. यह ट्रेन भी सप्ताह में दो दिन चलेगी. ट्रेन नबर 05195 गोरखपुर से प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को चलेगी. इसे 07-06-2021 से 28-06-2021 तक चलाया जाएगा. ट्रेन नंबर 05196 आनंद विहार (ट.) से प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी. इसे 08-06-2021 से 29-06-2021 तक चलाया जाएगा. इन दोनों जोड़ी ट्रेनों में भी 3 टियर एसी, शयनयान और आरक्षित सेकेंड क्लास होंगे. ये दोनों गाडिय़ां बस्ती, गोण्डा जं., सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद और गाजियाबाद स्टेशन पर रुकेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रेलवे में शुरू किया कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन, आईआरसीटीसी के जरिए शुरू हुई बुकिंग
बिहार: रेलवे ट्रैक पर खटिया डालकर सो गया शख्स, रोकनी पड़ी राजधानी एक्सप्रेस
कोरोना महामारी के बीच रेलवे का 13450 पदों को समाप्त करने के फरमान से WCREU-AIRF नाराज, जताया विरोध
110 KM की स्पीड से गुजरी पुष्पक एक्सप्रेस, ढह गई रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग
Leave a Reply