मुंबई. कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 150 अंकों की बढ़त के साथ 53074 के स्तर पर खुला, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 40 अंकों की बढ़त के साथ 15900 के स्तर पर खुला है. हालांकि दोनों ही इंडेक्स ने सोमवार को नया रिकॉर्ड कायम किया है.
सेंसेक्स की बात करें तो इस इंडेक्स में एशियन पेंट्स, एचडीएफसी, एसबीआई, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एनटीपीसी टॉप गेनर में शामिल रहे. जबकि मारुति सुजुकी, टीसीएस, एलएंडटी, बजाज ऑटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिस, एचसीएल, भारती एयरटेल में बिकवाली छाई है.
घरेलू इंडेक्सेज पर एशियन मार्केट में मिले-जुले रुख का असर दिख सकता है. जापान के निक्केई 225 में 0.11 फीसदी, दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.27 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.06 फीसदी की गिरावट है, जबकि ताइवान वेटेड में 0.08 फीसदी, हांगकांग के हैंगसेंग में 1.40 फीसदी और सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम्स में 0.30 फीसदी की तेजी है.
अमेरिकी मार्केट की बात करें तो 25 जून के कारोबार में 0.06 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 14,360.39 पर नैस्डेक बंद हुआ था. यूरोपियन मार्केट्स में 25 जून के कारोबारी दिन मिला-जुला रुख रहा. लंदन स्टॉक एक्सचेंज से संबद्ध एफटीसीई 0.37 फीसदी और जर्मनी का डीएएक्स 0.12 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ था जबकि फ्रांस का सीएसी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-खरीदारी के चलते बढ़त के साथ हुई सेंसेक्स और निफ्टी में कारोबार की शुरुआत
शेयर बाजार में कारोबार की शानदार शुरुआत, 15600 के पार निकला निफ्टी
Leave a Reply