मुंबई. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी के नेता अजित पवार की 65 करोड़ रुपये की कीमत वाली सुगर मिल को प्रवर्तन निदेशालय ने अटैच कर लिया है. यह कार्रवाई महाराष्ट्र स्टेट को ऑपरेटिव बैंक घोटाला मामले से जुड़ी है. बताया जाता है कि यह कंपनी अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा अजीत पवार के नाम से हैं.
इस कंपनी का नाम जरांदेश्वर सहकारी चीनी कारखाना है जो महाराष्ट्र के सतारा में स्थित है. जरांदेश्वर एसएसके को गुरू कमोडिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड ने साल 2010 में 65.75 करोड़ रुपए में खरीदा था. जांच एजेंसी ने पाया कि यह कंपनी एक डमी कंपनी के रूप में इस्तेमाल की जा रही है.
इस डमी कंपनी गुरू कमोडिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड ने जरांदेश्वर शुगर मिल को बेच दिया. इस कंपनी की ज्यादातर हिस्सेदारी अजित पवार की पत्नी की कंपनी स्पार्कलिंग सॉयल प्राइवेट लिमिटेड के पास है. गुरू कमोडिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटे का इस्तेमाल जरांदेश्वर एसएसके को खरीदने के लिए किया गया था.
महाराष्ट्र स्टेट कोऑपरेटिव बैंक स्कैम में 25,000 करोड़ रुपए के घोटाले के जांच चल रही है. इस मामले में अजित पवार के खिलाफ विधानसभा चुनाव से पहले केस दर्ज किया गया था . जांच में एजेंसी को यह बात पता चली की इस खरीद बिक्री में जरांदेश्वर एसएसके उसके सही कीमत से कम में बेचा गया है. नीलामी में नियमों का पालन नहीं किया गया. कई वेबसाइट पर चल रही खबरों के अनुसार , जिस वक्त ये घोटाला हुआ उस वक्त अजित पवार बैंक के बोर्ड में शामिल थे. इन कंपनियों ने पुणे जिला केंद्रीय सहकारी बैंक और दूसरे बैंकों से 2010 से अब तक 700 करोड़ रुपए का लोन लिया गया था. जो अब भी बकाया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, जिस वक्त ये घोटाला हुआ था, उस दौरान एनसीपी नेता अजित पवार उस समय बैंक के बोर्ड में थे. ईडी ने कहा है कि जरंदेश्वर एसएसके को जरंदेश्वर चीनी मिल द्वारा पुणे जिला केंद्रीय सहकारी बैंक और दूसरे बैंकों से 2010 से अब तक 700 करोड़ रुपए का लोन लिया गया था, जो कि अब भी बरकरार है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-डेल्टा प्लस वेरिएंट के 48 में से 21 मामले महाराष्ट्र में, स्थानीय स्तर पर ज्यादा प्रसार
महाराष्ट्र : दिल्ली से गोवा जा रही राजधानी एक्सप्रेस सुरंग में पटरी से उतरी, सभी यात्री सुरक्षित
डेल्टा प्लस वेरिएंट के कहर के बीच महाराष्ट्र में फिर बढ़ने लगे कोरोना केस, तीसरी लहर की आशंका
महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के घर पर ED ने मारा छापा
Leave a Reply