मुंबई. देश की आर्थिक राजधानी में एक अपराधी को जमानत मिलने के बाद हुए भव्य स्वागत समारोह को लेकर स्थानीय पुलिस कटघरे में है. दरअसल इस वाकये से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था जिसमें एक आरोपी को जमानत मिलने के बाद उसके दोस्त और रिश्तेदारों ने उसका फूल माला पहना कर, गाजे बाजे के साथ स्वागत किया. बात निकली तो दूर तक गई और करीब 10 दिन बाद पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
जेल से बाहर निकलने के बाद जिस किसी ने भी इस कुख्यात अपराधी के सम्मान की तस्वीरें देखी उसे लगा मानों वो कोई बड़ी कामयाबी हासिल करके लौटा हो या फिर वो कोई समाजसेवी या राजनेता होगा जिस पर लोग अपना प्यार लुटा रहे हैं. हालांकि जब उन्हें सच्चाई पता चली तो वो भी दंग रह गए. क्योंकि वो शख्स एक पेशेवर अपराधी था जिस पर न जाने कितने गुनाह शहर के अलग-अलग पुलिस थानों में दर्ज है.
इलाके में बाबू चड्डी का खौफ
इस शख्स का नाम शहाबुद्दीन मुनावर अली इदरीसी उर्फ बाबू चड्डी है. वीडियो में दिखाई दे रहे लोग इसके दोस्त और रिश्तेदार हैं जो इसके जमानत पर रिहा होने की खुशी में गाजे-बाजे के साथ इसका स्वागत कर रहे हैं. वो भी ऐसे समय में जब करोना को लेकर शहर में कई सारी पाबंदियां लागू है. लोग अपने-अपने घरों में ना चाहते हुए भी कैद है. वहीं दूसरी तरफ एक आदतन अपराधी के सम्मान में इस तरह की तस्वीरें वाकई अपने आप में एक साथ कई सारे सवाल खड़े करती हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-नवी मुंबई हवाई अड्डे के नामकरण के विरोध में प्रदर्शन, हज़ारों की संख्या में लोग पहुंचे CIDCO भवन
एमपी का युवक 10 पिस्टल के साथ मुंबई में गिरफ्तार, पूरा परिवार बंदूक बनाकर देश भर में बेचता था
डेल्टा प्लस वेरिएंट के 48 में से 21 मामले महाराष्ट्र में, स्थानीय स्तर पर ज्यादा प्रसार
महाराष्ट्र : दिल्ली से गोवा जा रही राजधानी एक्सप्रेस सुरंग में पटरी से उतरी, सभी यात्री सुरक्षित
Leave a Reply