शादी के 15 साल बाद अलग हुए आमिर खान और किरण राव, मिलकर करेंगे बेटे की परवरिश

शादी के 15 साल बाद अलग हुए आमिर खान और किरण राव, मिलकर करेंगे बेटे की परवरिश

प्रेषित समय :12:27:11 PM / Sat, Jul 3rd, 2021

मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और उनकी वाइफ किरण राव शादी के 15 साल बाद अलग हो गए हैं. उन्होंने अपने संयुक्त बयान में कहा है कि उनका 15 सालों का सफर बहुत खूबसूरत रहा, लेकिन अब उनकी राहें अलग हो गई हैं. हालांकि दोनों अपने बेटे आजाद की परवरिश मिलकर करेंगे. साथ ही इसका असर उनके प्रोफेशनल प्रोजेक्ट्स पर भी नहीं पड़ेगा.

आमिर खान और किरण राव ने ज्वॉइंट स्टेटमेंट में कहा कि इन 15 खूबसूरत वर्षों में हमने एक साथ जीवन भर के अनुभव, आनंद और हँसी साझा की है और हमारा रिश्ता केवल विश्वास, सम्मान और प्यार में बढ़ा है. अब हम अपने जीवन में एक नया अध्याय शुरू करना चाहेंगे. अब पति-पत्नी के रूप में नहीं, बल्कि एक-दूसरे के लिए सह-माता-पिता और परिवार के रूप में. हमने कुछ समय पहले एक प्लांड सेपरेशन शुरू किया था और अब इस व्यवस्था को औपचारिक रूप देने में सहज महसूस कर रहे हैं, अलग-अलग रहने के बावजूद अपने जीवन को एक विस्तारित परिवार की तरह साझा करेंगे.

बयान में आगे कहा गया है कि हम अपने बेटे आजाद के प्रति समर्पित माता-पिता हैं, जिनका पालन-पोषण हम मिलकर करेंगे. हम फिल्मों, पानी फाउंडेशन और अन्य परियोजनाओं पर भी सहयोगी के रूप में काम करना जारी रखेंगे, जिनके बारे में हम भावुक महसूस करते हैं. हमारे रिश्ते में इस विकास के बारे में उनके निरंतर समर्थन और समझ के लिए हमारे परिवारों और दोस्तों का बहुत-बहुत धन्यवाद जिनके बिना हम यह कदम लेने में इतने सुरक्षित नहीं करते. हम अपने शुभचिंतकों से शुभकामनाएं और आशीर्वाद की उम्मीद करते हैं और आशा करते हैं कि हमारी तरह आप इस तलाक को अंत की तरह नहीं, बल्कि एक नए सफर की शुरुआत के रूप में देखेंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

महाराष्ट्र: नासिक में एक शख्स ने पूरे रीति रिवाजों से किया किन्नर से विवाह, टिकटॉक के जरिए शुरू हुई थी लव स्टोरी

महाराष्ट्र में तीसरी लहर की आशंका के चलते आज से लागू हुई नई पाबंदियां, चार बजे तक ही खुल सकेंगी दुकानें

महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण को लेकर बीजेपी का प्रदर्शन, नागपुर में पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस पुलिस हिरासत में

डेल्टा प्लस वेरिएंट के 48 में से 21 मामले महाराष्ट्र में, स्थानीय स्तर पर ज्यादा प्रसार

महाराष्ट्र : दिल्ली से गोवा जा रही राजधानी एक्सप्रेस सुरंग में पटरी से उतरी, सभी यात्री सुरक्षित

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के घर पर ED ने मारा छापा

Leave a Reply