मुंबई-पुणे एक्स्प्रेस वे पर दर्दनाक हादसे में पति, पत्नी सहित 4 साल के बेटे की मौके पर ही मौत

मुंबई-पुणे एक्स्प्रेस वे पर दर्दनाक हादसे में पति, पत्नी सहित 4 साल के बेटे की मौके पर ही मौत

प्रेषित समय :15:54:29 PM / Sat, Jul 3rd, 2021

मुंबई. मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर हुये एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के चार लोग पति, पत्नी के साथ 4 साल के बेटे की मौके पर ही दुखद मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पत्नी के भाई की शादी से पुणे से ये परिवार लौट रहा था. परिवार के बाकी सदस्य भी पीछे ही थे, उन्होंने अपनी आंखों से मौत का ये मंजर देखा.

जानकारी के अनुसार मुंबई के नायगाव के जेक्वीन चौटीयार अपनी पत्नी लुईसा और 4 साल के बेटे डेरीयल के साथ अपनी कार से मुंबई पुणे एक्सप्रेस वे से घर नायगाव लौट रहे थे. जेक्वीन के सास ससुर, साला और उसकी पत्नी उनके पीछे ही दूसरी कार से आ रहे थे.

इनकी दोनों गाडिय़ां एक दुसरे के आगे पिछे ही चल रही थी. खंडाला से खोपोली शहर तक पहाड़ी से जो रास्ता उतरता है वहां पर कई जगहों पर ढलान है और ऐसे ही एक ढलान पर एक बेकाबू कंटेनर अपने आगे जा रही एक कार को कट मारा जिसमें जेक्वीन के सास ससुर थे. उसके बाद कंटेनर ने जेक्वीन की कार के आगे जा रहे ट्रक को भी टक्कर मार दी. कंटेनर और ट्रक के बीच में आकार कार के परखच्चे उड़ गए और आगे जा कर वह कंटेनर भी सड़क पर पलट गया.

यह हादसा इतना दिल दहलाने वाला था कि कार में सवार जेक्वीन, उसकी पत्नी लुईसा और 4 साल के बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. यह पुरा वाकया जेक्वीन के सास ससुर ने अपने आँखों से देखा. एक्सीडेंट के बाद जेक्वीन की कार में आग लग गई और वह पूरी तरह जल गई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मुंबई में 8 साल पूरे कर चुके पुलिस अधिकारियों का होगा ट्रांसफर

नवी मुंबई हवाई अड्डे के नामकरण के विरोध में प्रदर्शन, हज़ारों की संख्या में लोग पहुंचे CIDCO भवन

एमपी का युवक 10 पिस्टल के साथ मुंबई में गिरफ्तार, पूरा परिवार बंदूक बनाकर देश भर में बेचता था

मुंबई में फर्जी वैक्सीन ड्राइव चलाने वाले रैकेट का भंडाफोड़, पांच आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुंबई के जैन मंदिर में भिखारियों और रेहड़ी-पटरी वालों को मुफ्त मिलेगा कोरोना का टीका

मुंबई: बेकरी में केक और पेस्ट्री में रखकर बेची जा रही थी ड्रग्स, एनसीबी की गिरफ्त में आये दो तस्कर

Leave a Reply