मुंबई. मुंबई में कोरोना की दूसरी लहर ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई. अभी भी शहर में बड़ी संख्या में कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं, लेकिन अब यहां पहले के मुकाबले पॉजिटिविटि रेट बहुत कम है. अब सरकार शहर में वैक्सीनेशन अभियान को तेजी से चला रही है. सरकार स्पेशल सेशन में लोगों को वैक्सीन लगा रही है. शहर का एक जैन मंदिर जिसे कोविड वैक्सीनेशन सेंटर बनाया दिया गया है. अब वहां भिखारियों और रेहड़ी-पटरी वालों को मुफ्त में टीका लगाया जा रहा है.
भिखारियों और रेहड़ी-पटरी वालों को स्पेशल सेशन के तहत टीका लगाया जा रहा है. दरअसल ये लोग सबसे ज्यादा अन्य लोगों के संपर्क में आते हैं ऐसे में इनसे कोरोना के फैलने के चांस कई गुना बढ़ जाते हैं. सरकार इसलिए ही भिखारियों और रेहड़ी-पटरी वालों को भी जल्द जल्द वैक्सीनेटिड करने की तैयारी में है.
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 10,107 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं राज्य में 10,567 लोग इस बीमारी से ठीक हुए तो 237 संक्रमितों की मौत हो गई है. प्रदेश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या अब 59 लाख 34 हजार 880 हो गई है. और 1 लाख 36 हजार 661 एक्टिव केस हैं.
कांदीवली इलाके की एक हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले कई लोग वैक्सीनेशन घोटाले का शिकार हो हुए हैं. सोसायटी के लोगों का आरोप है कि कुछ लोग मुंबई के एक प्रतिष्ठित हॉस्पिटल के कर्मचारी बनकर आए और उन्हें नकली कोरोना की वैक्सीन का इंजेक्शन लगा दिया गया है. लोगों को कहना है कि टीका लगने के बाद हमारे मोबाइल पर किसी भी तरह का कोई मैसेज नहीं आया. इसके अलावा टीका लगवाने के दौरान हमें सेल्फी या फोटो खींचने की अनुमति भी नहीं दी गई थी. साथ ही टीका लगते समय किसी को भी सर्टिफिकेट नहीं दिया गया. वहीं सोसाइटी के अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-महाराष्ट्र के कोल्हापुर में मराठा आरक्षण की मांग को लेकर शुरू हुआ मौन धरना प्रदर्शन
महाराष्ट्र की करीब 70 हजार आशा वर्कर्स वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर गईं हड़ताल पर
महाराष्ट्र: यूट्यूब में वीडियो देखकर बना लिया बम, फिर थाने पहुंच गया जमा कराने
महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले का बड़ा बयान: कहा अब पार्टी अकेले लड़ेगी सारे चुनाव
एमपी-महाराष्ट्र में 13 स्थानों पर सीबीआई का छापा, जबलपुर पहुंची एक टीम
Leave a Reply