जबलपुर के अधारताल मार्केट में ऑनलाइन सट्टा खिला रहे तीन युवक गिरफ्तार

जबलपुर के अधारताल मार्केट में ऑनलाइन सट्टा खिला रहे तीन युवक गिरफ्तार

प्रेषित समय :16:33:43 PM / Sun, Jul 4th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित अधारताल गणेश मार्केट में मोबाइल फोन पर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे तीन युवकों को पुलिस ने घेराबंदी करते हुए पकड़ा है, सटोरियों के पकडऩे जाने से मार्केट में उपस्थित लोगों में अफरातफरी मच गई, पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन टच स्क्रीन मोबाइल फोन, तीन कीपैड मोबाइल, लाखों रुपए का सट्टा के हिसाब के रजिस्टर व नगदी रुपए बरामद किए है.

                               पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गणेश मार्केट अधारताल में अनमोल साहू उम्र 24 वर्ष निवासी छोटे साईं मंदिर जवाहर नगर अधारताल, चंचल सेठी 32 वर्ष निवासी विनोवाभावे नगर गुजराती मोहल्ला व अतुल साहू 24 वर्ष साईं किराना के पास जवाहर नगर अधारताल मोबाइल फोन पर क्रिकेट का सट्टा खिला रहे है, इस बात की खबर मिलते ही पुलिस की टीम ने घेराबंदी करते हुए तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया पुलिस ने तीनों युवकों के कब्जे से  6 मोबाइल फोन, लाखों रुपए के सट्टे के हिसाब के रजिस्टर, नगदी रुपए बरामद किए, पुलिस को जांच में पता चला है कि तीनों सटोरियों ने फोन में सट्टा की एप क्रिकेट माजा 11 डाउनलोड करके रखा था, उसी पर सट्टा खिला रहे थे. गौरतलब है कि जबलपुर क्रिकेट सटोरियों का गढ़ बन चुका है, जहां से बड़े स्तर पर सट्टा खिलाया जा रहा है, यह बात अलहदा है कि पुलिस इन छोटे सटोरियों को पकड़कर अपनी पीठ थपथपा रही है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर : सोमनाथ एक्सप्रेस के एसी कोच में युवक से 50.94 लाख जब्त, हवाला का था रुपए

जबलपुर : सोमनाथ एक्सप्रेस के एसी कोच युवक से 50.94 लाख जब्त, हवाला का था रुपए

जबलपुर में हवाला के 50.94 लाख रुपए जब्त: जबलपुर : सोमनाथ एक्सप्रेस के एसी कोच युवक से 50.94 लाख जब्त, हवाला का था रुपए

Leave a Reply