मैनपुरी. उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में रविवार की सुबह ग्वालियर-बरेली हाईवे पर एनसीसी कैडेट्स को लेकर जा रही रोडवेज बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई. हादसे में 22 एनसीसी कैडेट्स घायल हो गईं. इनमें छह की हालत गंभीर बताई जा रही है. इन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. बताया जाता है कि हादसा बस चालक की लापरवाही के कारण हुआ है. छात्राओं ने बताया कि चालक तेज रफ्तार से बस चला रहा था.
घटना किशनी थाना क्षेत्र में नगला अखे की है. जानकारी के मुताबिक इटावा जनपद स्थित केके डिग्री कॉलेज की एनसीसी कैडेट्स रोडवेज की अनुबंधित बस से फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ जा रही थीं. वहां डीएनसी विद्यालय में सुबह 10 बजे से सी सर्टिफिकेट की परीक्षा थी. इसी बीच गांव नगला अखे के पास एनसीसी कैडेट्स की बस की टक्कर आगे चल रहे ट्रक से हो गई. टक्कर होते ही बस में चीख-पुकार मच गई.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किशनी में भर्ती कराया. जहां से 6 लोगों की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है. इनमें नीलम, वैशाली, दिव्या, शोभा, तृप्ती और निकिता हैं. इन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. हादसे की जानकारी होने पर एसडीएम रामसकल मौर्य ने सीएचसी पहुंचकर वहां भर्ती एनसीसी कैडेट्स के हाल की जानकारी ली.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-उत्तर प्रदेश में खुलेंगे सिनेमाघर और जिम, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्देश
उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद में मुस्लिम बुजुर्ग को पीटने के मामले में SP नेता उम्मेद पहलवान गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में चार जिलों को छोड़कर बाकी जिलों में दी गई कोरोना कर्फ्यू में ढील
Leave a Reply