मुंबई. आज सप्ताह के पहले कारोबारी सोमवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 228 अंक की तेजी के साथ 52712 अंकों के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 69 ऊपर 15791.50 के स्तर पर ट्रेढ कर रहा है. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 440 फीसदी के नुकसान में रहा. शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह वृहद आर्थिक आंकड़ों, कंपनियों के पहली तिमाही के नतीजों तथा वैश्विक रुख से तय होगी.
विश्लेषकों के अनुसार इस सप्ताह सेवा क्षेत्र के पीएमआई आंकड़े आने हैं जिससे कारोबारी धारणा प्रभावित होगी. इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपये का उतार-चढ़ाव, कच्चे तेल की कीमतें तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश का रुख भी बाजार को दिशा देंगे.
आज शुरुआती कारोबार के दौरान डॉक्टर रेड्डी के अतिरिक्त सभी शेयर हरे निशान पर खुले. शीर्ष बढ़त वाले शेयरों में बजाज ऑटो, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, बजाज फाइनेंस, मारुति, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, एमएंडएम, एलएंडटी, रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, नेस्ले इंडिया, टाइटन, आईटीसी, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, एसबीआई और एनटीपीसी शामिल हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-व्हेल मछली की उल्टी का अवैध कारोबार, 6 करोड़ की एम्बरग्रीस के साथ मुंबई मेें दो गिरफ्तार
शेयर बाजार में लौटी तेजी: बढ़त के साथ सेंसेक्स और निफ्टी में हो रहा कारोबार
भेदिया कारोबार की सूचना देने वाले को सेबी देगा 10 करोड़ का इनाम, यह करना होगा
Leave a Reply