नई दिल्ली. कोरोना संक्रमितों की संख्या में आज पहले से गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन मौत का आंकड़ा कम होता नहीं दिख रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 43,393 नए कोरोना केस आए और 911 संक्रमितों की जान चली गई है. इससे पहले बुधवार को 45,892 नए केस आए थे. वहीं पिछले 24 घंटे में 44,291 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 784 एक्टिव केस बढ़ गए.
देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.32 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस 2 फीसदी से कम हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का चौथा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.
8 जुलाई तक देशभर में 36 करोड़ 89 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 40 लाख 23 हजार टीके लगाए गए. वहीं अब तक करीब 42 करोड़ 70 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 18 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-ब्रिटेन में फिर बेकाबू हुआ कोरोना, एक दिन में सामने आये 32 हजार नये मामले
3.5 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन लगाने के साथ ही देश में नंबर वन बना उत्तर प्रदेश
डेल्टा से भी ज्यादा खतरनाक है कोरोना का लैंब्डा वेरिएंट
पीएम पर ममता बनर्जी का हमला, बोली - कोरोना पर सारे फैसले मोदी ने लिए, इस्तीफा ले लिया हर्षवर्धन से
कोरोना के बीच IRCTC की चारधाम यात्रा, सितंबर से चार धाम यात्रा के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
इंडिया-इंग्लैंड सीरीज पर कोरोना संकट, पाकिस्तान के खिलाफ वनडे से पहले 3 इंग्लिश प्लेयर्स पॉजिटिव
Leave a Reply