कार्डिफ. इंग्लैंड क्रिेकेट पर कोरोना का साया मंडराने लगा है. टीम के 3 खिलाड़ी समेत 7 स्टाफ मेंबर पॉजिटिव पाए गए हैं. इंग्लैंड को अपने घर में पाकिस्तान के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी-20 की सीरीज खेलनी है. पहला मैच 8 जुलाई को होना है. इसके बाद अगस्त से टीम इंडिया के खिलाफ 5 टेस्ट की सीरीज होनी है.
पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे में इंग्लैंड अपनी पूरी नई टीम उतारेगी. इस टीम की कप्तानी ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को दी जाएगी. रेग्युलर कप्तान ओएन मोर्गन हैं. हालांकि, अभी संक्रमित होने वाले खिलाडिय़ों के नाम का खुलासा नहीं किया गया है.
पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में उतरेगी नई टीम
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक, संक्रमित खिलाड़ी और स्टाफ को क्वारैंटाइन कर दिया गया है. उनके संपर्क में बाकी प्लेयर और स्टाफ भी आए थे. ऐसे में उन्हें 10 के लिए आइसोलेशन में रखा गया है. बेन स्टोक्स चोट से उभरने के बाद वापसी कर रहे हैं. ऐसे में उन्हें कमान सौंपी जा सकती है. पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे के लिए जल्द नई प्लेइंग-11 घोषित की जाएगी.
4 अगस्त से टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज
टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ उसी के घर में 5 टेस्ट की सीरीज खेलना है. पहला टेस्ट नॉटिंघम में 4 अगस्त से खेला जाएगा. 5 टेस्ट की सीरीज का आखिरी मुकाबला 10 सितंबर को मैनचेस्टर में होगा. सभी भारतीय खिलाड़ी अभी इंग्लैंड में ही परिवार के साथ घूम रहे हैं. सीरीज से कुछ दिन पहले एकजुट होंगे और आइसोलेशन के बाद बायो-बबल में एंट्री करेंगे.
कोच पॉल कोलिंगवुड समेत आइसोलेट होने वाली इंग्लैंड टीम
ओएन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), टॉम बैंटन, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम करन, टॉम करन, लियाम डॉसन, जॉर्ज गर्टन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन रॉय, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.
वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), अब्दुल्ला शफीक, आगा सलमान, फहीम अशरफ, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रउफ, हारिस सोहैल, हसन अली, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सौद शकील, शाहीन शाह अफरीदी, सोहैब मकसूद, उस्मान कादिर.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-IPL के मेगा ऑक्शन की तारीख तय, 2 नई टीमों के 50 और खिलाड़ी टी20 लीग में खेल सकेंगे
Google डूडल बनाकर पैरालंपिक खेलों के जनक को सम्मानित किया
भाजपा विधायक को जुआ खेलने और शराब रखने के आरोप में किया गिरफ्तार
7 साल के बच्चे ने गेम खेलते हुए उड़ाए लाखों रुपए, कार बेचकर पिता ने चुकाए पैसे
क्रिकेटर अश्विन-मिताली खेल रत्न के लिए नामित, धवन-केएल और बुमराह अर्जुन अवॉर्ड के लिए
Leave a Reply