कोटा-इन्दौर वाया छबड़ा, बांरा, रूठियाई ट्रेन का संचालन 12 जुलाई से होगा, WCREU की मांग पर निर्णय

कोटा-इन्दौर वाया छबड़ा, बांरा, रूठियाई ट्रेन का संचालन 12 जुलाई से होगा, WCREU की मांग पर निर्णय

प्रेषित समय :19:08:08 PM / Fri, Jul 9th, 2021

कोटा. वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के महामंत्री मुकेश गालव ने प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक, पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर से वार्ता कर कोटा से इन्दौर वाया छबड़ा, बांरा, रूठियाई गाड़ी के पुन: संचालन हेतु वार्ता की. जिसके बाद पमरे प्रशासन ने आगामी 12 जुलाई से इस ट्रेन को प्रारंभ करने का निर्णय लिया है.

यूनियन के कोषाध्यक्ष इरशाद खान ने बताया कि पिछले 15 माह से कोरोना महामारी के दौरान कोटा-इन्दौर वाया, बांरा, छबड़ा, रूठियाई गाड़ी का संचालन बन्द कर दिया गया था जिससे कोटा से इन्दौर आने जाने में यात्रियों, रेलकर्मचारियों व उनके परिवारजनों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था.

श्री गालव के बांरा, छबड़ा, अटरू प्रवास के दौरान आम नागरिकों, यात्रियों तथा रेलकर्मचारियों ने इस गाड़ी को चलाने के लिये मांग की थी. इस समस्या पर श्री गालव ने प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक, पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर को पत्र लिखकर अवगत कराया तथा व्यक्तिगत रूप से जबलपुर में वार्ता की.

प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक ने महामंत्री मुकेश गालव को बताया कि आम नागरिकों, यात्रियों रेलकर्मचारियों तथा यूनियन की मांग पर रविवार दिनांक 12 जुलाई 2021 से इस गाड़ी का संचालन पुन: शुरू कर दिया जायेगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पमरे के कोटा रेल मंडल ने 60 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ा, एक महीने में की 655 वैगनों की मरम्मत

कोटा रेल मंडल ने एक महीने में की 655 वैगनों की मरम्मत, तोड़ा 60 वर्षों का रिकॉर्ड

इंदौर के युवक ने कोटा के युवक को लगाया चूना, गर्भवती पत्नी की करा दी शादी

रंग लाए WCREU के प्रयास, कोटा में स्थानीय कर्मचारी हित निधि समिति की बैठक स्वीकृत किए गए कई अनुदान

WC RAILWAY के केन्द्रीय अस्पतालों जबलपुर, भोपाल एवं कोटा में अगले तीन महीने में ऑक्सीजन प्लांट होंगे उपलब्ध

डबलूसीआरईयू के प्रयासों से मंडल रेल चिकित्सालय कोटा को मिले 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

Leave a Reply