लखनऊ. उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव में नामांकन के दौरान गुरुवार को दो दर्जन से ज्यादा जिलों में मारपीट, हिंसक झड़प, हाथापाई, धक्कामुक्की और फायरिंग जैसी घटनाएं हुईं. कई जिलों में प्रत्याशियों के पर्चे छीनकर फाड़ने की घटनाएं भी हुईं. लखीमपुर खीरी में एक प्रत्याशी की महिला प्रस्तावक के साथ धक्कामुक्की के दौरान साड़ी खींचने की घटना भी हुई.
हालांकि, ब्लॉक प्रमुख नामांकन में हुई हिंसा पर एडीजी (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार का कहना था कि पिछले ब्लॉक प्रमुख चुनाव की तुलना में इस बार कम हिंसा हुई है. प्रशांत कुमार ने कहा कि यूपी के 14 जिलों से गड़बड़ी की शिकायतें आई हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि गड़बड़ी करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. आरोपियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. प्रशांत कुमार ने बताया कि सीतापुर में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. सीतापुर में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. प्रशांत कुमार ने कहा कि नामांकन के दौरान लापरवाह पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की जाएगी.
इससे पहले गुरुवार को नामांकन के दौरान सीतापुर में दो पक्षों के बीच फायरिंग हुई थी. हथगोले चले थे. उन्नाव, महाराजगंज, अयोध्या, चित्रकूट, ललितपुर, कानपुर देहात, अंबेडकर नगर और आजमगढ़ में पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी. सिद्धार्थ नगर में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माताप्रसाद पांडे के साथ धक्कामुक्की की गई और पांडे की कार का शीशा टूट गया. इसी तरह हरदोई में सपा समर्थित प्रत्याशी का पर्चा फाड़ने का आरोप भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-यूपी के इन जिलों में सेना की बंपर भर्तियां, जानें शेड्यूल
यूपी: पुलिस की शर्मनाक करतूत, युवक के प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डालकर बेरहमी से पीटा
यूपी के सिद्धार्थनगर में सड़क हादसा, खड़े ट्रक में घुसी पिकअप, तीन की मौत, 6 गंभीर
शकील अख्तर बता रहे हैं कि यूपी में ओवैसी की कैसी भूमिका होगी?
यूपी विधानसभा चुनावः योगी जीते, तो अपने दम पर! हारे, तो मोदी की गलतियों के कारण?
CBI की बड़ी कार्रवाई: गोमती रिवर फ्रंट घोटाले में यूपी, राजस्थान और बंगाल के 40 ठिकानों पर छापेमारी
Leave a Reply